इरफान अन्सारी 9425096974
उज्जैन
महाकाल पुलिस थाना ने कार्रवाई करते हुए 25 चकरी चाइना डोर जब्त की।
इरफान अन्सारी 9425096974
उज्जैन
महाकाल पुलिस ने मामले में चुलबुल पतंग सेंटर के संचालक पर केस दर्ज कर लिया है।
उज्जैन
पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र कुमार शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमरेन्द्र सिंह, नपुअ कोतवाली पल्लवी शुक्ला के निर्देशन में चायना डोर की धरपकड का अभियान लगातार जारी है इसी क्रम में थाना महाकाल पुलिस द्वारा उपकेश्वर चौराहा स्थित चुलबुल पतंग सेंटर संचालक से 25 चकरी चायना डोर जप्त करने मे सफलता हासिल की।
कार्यालय कलेक्टर जिला दण्डाधिकारी जिला उज्जैन द्वारा दिनांक 16.12.21 को आदेशित किया गया है कि उज्जैन शहर में कोई भी व्यक्ति पतंग बाजी में ना तो नायलोन डोर डोर) का निर्माण करेगा ना ही विक्रय करेगा, ना ही उपयोग करेगा ना ही भण्डारण करेगा । मकर संक्रांति पर्व पर पतंग बाजी हेतु ऐसी डोर का क्रय विक्रय एवं निर्माण किया जावे जिससे किसी भी व्यक्ति पशु पक्षीयो को किसी भी प्रकार की शारिरीक क्षति ना हो । उक्त आदेश के अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशानुसार चायना डोर विक्रेताओं के विरूद्ध लगातार सर्चिंग व कार्यवाही की जा रही है। आज थाना महाकाल पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि चुलबुल पतंग सेंटर के सामने उपकेश्वर चौराहा पर एक व्यक्ति चायना डोर विक्रय करने के लिये खड़ा है। पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए चुलबुल पतंग सेंटर के सामने उपकेश्वर चौराहा से एक व्यक्ति को दो सफेद कपड़े के झोले लिये हुए पकड़ा गया एवं उसके झोलो मे कुल 25 चायना डोर की चकरी अवैध रूप से पाई गई। मौके पर चायना डोर की 25 चकरीयाँ जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र.08/22 धारा 188 भादवि का अपराध पंजीबद्द किया गया है।
सराहनीय भूमिका निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, सउनि संतोष राव, प्रआर. 1651 मनीष , प्रआर. 691 सुनील पाटीदार, महिला आर.1282 सुषमा झारे महाकाल पुलिस टीम
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें