रात्रि में नाले में गिरे सांड ,, गौ सेवकों ने बचाया,, सुबह होते ही उसकी हो गई मृत्यु,,, खुला नाला बना बेजुबानों के लिए मुसीबत,,
पोरसा,,,,,,,,,,, खुला नाला बेजुबान पशुओं के लिए बना मुसीबत रात को नाले में गिरा सांड युवाशक्ति संगठन के गौ सेवकों ने प्रयास करके निकाला,,, सुबह होते होते सांड की मृत्यु हो गई,,,
आज रात को अत्यधिक बारिश के होने से परेशान गायों के झुंड में से 1 साँड़ सब्जी मंडी में नाली में गिर गया जो कई घंटों तक फंसा रहा मौके पर युवाशक्ति के गौ सेवकों को सूचना मिली तो सभी गौ सेवक घटनास्थल पर पहुंचे एवं डेढ़ घंटे की मशक्कत से सांड को नाले से बाहर निकाला, लेकिन तब तक सांड के पेट में पानी भर चुका था और वह अत्यधिक कांप रहा था, गौ सेवकों ने आग जलाकर उसकी तपाई करी एवं डॉक्टर को बुला कर उसका इलाज करवाया एवं बोरों से पलान बना करके उसको ढका लेकिन रात्रि में 2:00 बजे अचानक से तबीयत खराब होने पर सांड की मृत्यु हो गई इस पर सभी सभी गौ सेवकों में शोक की लहर है गौ सेवकों में अभिषेक जैन, पं. आशीष हरिओम शर्मा,पुनीत तोमर, आयुष जैन, यशु जैन, गोलू राठौर, चीपा राठौर, सम्यक जैन, अनुराग जैन, आदि गौसेवकों ने रात्रि के 2:00 बजे तक गोवंश की सेवा करी लेकिन वे सभी उसको बचा नहीं पाए सभी गौ सेवक अत्यंत दुखी ह।ैं सुबह उसका अंतिम संस्कार सभी गौ सेवकों ने विधि विधान से किया,,,,,,, गौ सेवकों ने खुले नालों को पाटने की मांग नगर प्रशासन की की है,,,,,,
सीएमओ अमजद गनी का कहना है कि हमने प्लान बना लिया है शीघ्र ही खुले नाले पाटने की कार्रवाई की जाएगी शहर के सभी खुले नाले पाट दिए जाएंगे,,,
मुरैना से ब्यूरो चीफ कौशलेंद्र तोमर
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल