संक्रांति पर्व पर सद्भावना मंच द्वारा नागरिकों को बांटे सुरक्षा कवच मास्क।
नियमित रुप से पहनने का किया गया आग्रह।
खंडवा मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर शहर में कोराना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए सद्भावना मंच सदस्यों द्वारा तीन पुलिया स्थित दादा माखनलाल चतुर्वेदी चौराहे पर मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन की उपस्थिति में नागरिकों को सुरक्षा कवच रुपी मास्क का वितरण किया गया। यह जानकारी देते हुए मंच प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि संक्रांति पर्व के इस आयोजन के दौरान उपस्थित अध्यक्ष प्रमोद जैन, डॉ. जगदीशचंद्र चौरे, राधेश्याम शाक्य, गणेश भावसार, प्रियंक पाठक, मुरली कोडवानी, एनके दवे, देवेंद्र जैन, द्वारका प्रसाद पाठक, निर्मल मंगवानी,कमल नागपाल, डॉ एमएम कुरेशी, चंद्रशेखर सोनी आदि सदस्यों द्वारा मास्क का वितरण करते हुए नागरिकों से कोरोना महामारी से जागरूक रहने की अपील करते हुए नियमित रूप से मास्क पहनने आग्रह किया गया।
शेख़ आसिफ़ खंडवा
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल