ऑल इज वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर का निशुल्क शिविर संपन्न
खण्डवा। ऑल इज वेल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बुराहनपुर जो कि निमाड़ का आयुष्मान मान्यता प्राप्त अस्पताल है जहाँ विशेषज्ञ डॉक्टरो की टीम है। आधुनिक तकनीक एवं मशीनों से लैस इस अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा एवं मंसूरी ट्रेडर्स शिरपुर फाटा ऑल इंडिया भोजपुरी समाज संगठन के प्रदेश सचिव के सौजन्य से आज सैय्यदपुर ख़ैहगावड़ा में निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आस पास के सैकड़ो ग्रामीणों ने शिविर का लाभ लिया। जिसमे हॉस्पिटल से डॉ बालू अडोकर, डॉ प्रशांत तायड़े ने मरीज़ों का उपचार किया।शिविर का आयोजन मुकीम मंसूरी द्वारा किया गया। आल इज वेल हॉस्पिटल के अमित वावेल,वैभव शुक्ला, संदीप शर्मा, अंशुल यादव एवं बिसन इंदोरे जिला पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
शेख़ आसिफ़ खंडवा
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल