किरण रांका रिपोर्टर
संघ कार्यकर्ताओ ने सेवा बस्तियों में जाकर मकर संक्रांति उत्सव मनाया।



प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी केशव माधव स्मृति न्यास के तत्वावधान में संघ के कार्यकर्ताओं ने नगर की सेवा बस्तियों में जाकर मकर सक्रांति उत्सव मनाया। जिसके अंतर्गत 47 परिवारों के बीच जाकर तिल गुड़ का प्रसाद एवं खिचड़ी का वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर संघचालक पारसमल सिंघवी, नगर कारवाह गणेश सोनी, सह कारवाह मुकेश गुलवानी, मनोहर साहू, पीडी चंदानी, देवानंद भोजवानी, हरिओम श्रीमाल, दिनेश परमार, कमलेश वर्मा, मनीष वर्मा, जयनारायण पाचम, प्रदीप राजपूत, दीनानाथ,दीनदयाल परमार, राहुल सांवरिया, राजकुमार शर्मा, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें