किरण रांका रिपोर्टर
संघ कार्यकर्ताओ ने सेवा बस्तियों में जाकर मकर संक्रांति उत्सव मनाया।



प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी केशव माधव स्मृति न्यास के तत्वावधान में संघ के कार्यकर्ताओं ने नगर की सेवा बस्तियों में जाकर मकर सक्रांति उत्सव मनाया। जिसके अंतर्गत 47 परिवारों के बीच जाकर तिल गुड़ का प्रसाद एवं खिचड़ी का वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर संघचालक पारसमल सिंघवी, नगर कारवाह गणेश सोनी, सह कारवाह मुकेश गुलवानी, मनोहर साहू, पीडी चंदानी, देवानंद भोजवानी, हरिओम श्रीमाल, दिनेश परमार, कमलेश वर्मा, मनीष वर्मा, जयनारायण पाचम, प्रदीप राजपूत, दीनानाथ,दीनदयाल परमार, राहुल सांवरिया, राजकुमार शर्मा, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र