इरफान अन्सारी/
9425096974

उज्जैन
चमेली देवी अग्रवाल अन्नक्षेत्र भवन श्री महाकालेश्वर मंदिर को समर्पित किये जाने वाले भवन का भूमि पूजन
इरफान अन्सारी/
9425096974
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति एवं इन्दौर की संस्था बालाजी सेवार्थ इन्दौ्र अग्रवाल फाउण्डेशन (अग्रवाल ग्रुप) के चेयरमेन व डायरेक्टर विनोद कुमार अग्रवाल द्वारा आपसी सहमति से मंदिर प्रबंध समिति के स्वामित्वा व आधिपत्य की भूमि लगभग 3286.2 वर्ग मीटर पर अन्नक्षेत्र का निर्माण किया जा रहा है, जो अग्रवाल ग्रुप के खुद के निजी खर्चे से होगा। इस निर्माण की अनुमानित लागत राशि रू. 7 से 8 करोड रूपये होगी।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि, विनोद कुमार अग्रवाल द्वारा उनकी पूजनीय माताजी श्रीमती चमेली देवी की स्मृति में अन्नक्षेत्र का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसका भूमि पूजन आज दिनांक 14.01.2022 को मकर संक्रांति महापर्व पर विनोद अगवाल ने सपत्निक एवं उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय, मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर अशीष सिंह, ए.डी.एम. संतोष टैगोर, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड की उपस्थिति में दान के प्रेरणा स्रोत महाकाल मंदिर के पुजारी पं. प्रदीप पुजारी के तत्वावधान में किया गया।
अन्नक्षेत्र भवन का निर्माण कार्य 50,000 वर्ग फ़ीट पर निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जा सकेगा। जिसकी समय सीमा 15 माह नियत की गई है। निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात व अन्नक्षेत्र भवन की स्थापना के बाद भोजन प्रसाद बनाने एवं वितरण करने, संचालन, देखरेख व संपत्ति की पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेजदारी मंदिर प्रबंध समिति की होगी।
मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड ने बताया कि, मंदिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर आशीष सिंह अथक प्रयास व मंदिर के पुजारी व पूर्व समिति सदस्य पुजारी प्रदीप गुरु की प्रेरणा से अन्नक्षेत्र का उपयोग निर्धन वर्ग, आमजन व श्रद्धालुओं को शुद्ध व सात्विक भोजन प्रसाद ग्रहण करने हेतु किया जावेगा, साथ ही सभी को नि:शुल्क भोजन प्रसाद प्राप्त हो सकेगा। अन्नक्षेत्र में अत्या धुनिक संसाधन व उपकरण लगाने की व्यवस्था की जा रही है साथ ही पारंपरिक रूप से भोजन कराने की व्यवस्था की जा रही है। उक्त अन्नक्षेत्र के भू-तल में एक समय मे 1300 व उसी तरह प्रथम तल में भी 1300, भक्तजन एक साथ प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे। इस प्रकार कुल 2600 भक्त एक समय में भोजन प्रसाद ग्रहण कर सकेगे। 5-6 शिफ्ट में दोपहर 6500 से 7500 व सायं में 6500 से 7500 भक्ते भोजन ग्रहण कर सकेगे। एक दिन में लगभग कुल 15000 श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद ग्रहण किया जा सकेगा।
कार्यक्रम के उपरांत दान दाता विनोद अग्रवाल ने अपनी धर्म पत्नी के साथ महाकाल मंदिर की चिंतामण गौशाला का भी सहायक प्रशासक मूलचंद जोनवाल के साथ भ्रमण किया व गो माता को अपने हाथों से हरी घास के खिलाई व मंदिर के इस प्रकल्प की खुले दिल से प्रसंसा की जिला व मंदिर प्रशासन के अधिकारीयो का आभार व्यक्त किया।
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें