आष्टा/किरण रांका
संपूर्ण प्रदेश में देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से हर-घर तिरंगा फहराने एवं स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के लिए प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश भर में हर-घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में स्थानीय नगरपालिका में अभियान के प्रति नगरवासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में नपा के सभाकक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक-एक झंडा भी वितरित किया जिन्हें नपा कार्यालय की प्रत्येक शाखा के कक्षों में लगाया गया।
अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि उक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य देशवासियों को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित करना है, जन सामान्य में देशभक्ति की भावना जागृत करना तथा राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना है। श्री मेवाड़ा ने निकाय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों से आग्रह करते हुए कहा कि हर-घर तिरंगा अभियान के साथ-साथ नागरिकों को हर घर स्वच्छता अभियान के प्रति भी जागरूक किया जाना है, ताकि अपना नगर तिरंगामय होने के साथ-साथ हर घर भी साफ एवं स्वच्छ हो, जिससे नगर सुंदर के साथ स्वच्छ भी नजर आए।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोद प्रजापति ने अपने अधिनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 2 अगस्त से 15 अगस्त तक निरंतर चलने वाले हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में पुरजोर प्रयास करें। नगरवासियों को ज्यादा से ज्यादा इस अभियान में सहभागी बन सकें इसके लिए समुचित प्रचार-प्रसार करें। इस अवसर पर नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षद रवि शर्मा, सुभाष नामदेव, अतीक कुरैशी, सहायक यंत्री आकाश गुयतर, उपयंत्री पी.के. साहू, अनिल धुर्वे, राजस्व निरीक्षक मनोहरसिंह जावरिया, लेखा अधिकारी यश कौशल, अनिरूद्ध नागर, गबू सोनी, मोहम्मद इसरार, सिटी मिशन मैनेजर महेन्द्र पोसवाल, कमरूद्दीन खां, अरूणा सोनी, संतोष परमार, अर्जुन घेंघट, बाबूलाल जाटव, कृष्णमोहन जोशी, संजय शर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव, राकेश विश्वकर्मा, रोहित सोनी, आकाश मेवाड़ा, नरेन्द्र मालवीय आदि कर्मचारीगण मौजूद थे।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो