ट्रॉफीक पोलिस प्रताप तोग्गावार, संजय राठोड, गजानन घुट्टे कर रहे कर्त्तव्य का निर्वाहन ।

जिसमें सड़क सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न बिंदुओं पर गहन समीक्षा की गई। बैठक में अनुपालन आख्या की समीक्षा करते हुए
प्रबंधकों के साथ बैठक कर सड़क
सुरक्षा नियमों की जानकारी दी जाए तथा लोगों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। साथ ही, समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे बैठक में स्वयं प्रतिभाग करें और कार्यवाही का विवरण फोटोग्राफ्स सहित तुलनात्मक रिपोर्ट के रूप में प्रस्तुत करें।
हिट एंड रन मामलों के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु आष्टी पोलिस निरीक्षक द्वारा कार्यशाला आयोजित की जाएगी और मीडिया में प्रचार प्रसार कराया जाएगा। ऐसे मामलों की सूचना कार्यालय को अनिवार्य रूप से दी जाएगी तथा लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया गया। प्रशासन ने भी इस दौरान सड़क सुरक्षा पर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी जारी किए जाये। साथ ही, यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि ड्राइविंग लाइसेंस तथा हेलमेट पहनना अनिवार्य किया जाए। सभी को निर्देशित किया गया कि वे इंटरनल ट्रैफिक रूल्स कमेटी का गठन कर प्रत्येक माह की पहली तारीख को रिपोर्ट कर कार्यालय भेजें।
आपात्तकालीन परिस्तिथि के महत्व को लेकर को जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार एवं होर्डिंग्स लगाने, एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने, हाईवे पर एमरजेंसी व्यवस्था सुदृढ़ करने, अवैध पार्किंग रोकने के निर्देश भी दिए गए। नशे की हालत में वाहन चलाने, हेलमेट न पहनने, सीट बेल्ट न लगाने व मोबाइल के प्रयोग जैसे मामलों में कड़ी कार्रवाई के आदेश दे । चिन्हित ब्लैक स्पॉट का स्थलीय निरीक्षण कर सुधार कार्य तत्काल शुरू करने के निर्देश भी संबंधित विभागों को दिए। स्कूल- अस्पताल के पास ब्रेकर व्यवस्था
मोड़ पर चौड़ीकरण जैसे मुद्दे पर ध्यांन दिया है । National Human Rights Commission सद्यस
महेश पांडूरंग शेंडे द्वारा की गई समिक्षा के नुसार प्रशासन के साथ मिलकर लॉयड मेटल एंड एनर्जी लिमिटेड के प्रबंधक श्री. बी प्रभाकरण के मार्गदर्शन में जी. एम. श्री साई, कर्नल महापात्रा और AGM विनोद कुमार, रोड पेट्रोलिंग ऑफ़िसर राहुल सिंग
द्वारा कार्यपूर्ती में सहयोग हैं ।
इस उप्लब्धी में जिलाधिकारी अविश्यंत पंडा और SP महोदय श्री नीलोत्पल के निर्देशानुसार और SDPO अजय कोकाटे के मार्गदर्शन में पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे के निगरानी में API मदन म्हके PSI जगताप PSI सोमनाथ पवार PSI तुतूरवार पोलिस सहकर्मी राजू पोत्राजवार, राजेश राठोड, सुरेंद्र भगत, राजनिष डोंगरे, रवींद्र मेदाळे,मेजर कुस्नाके , मुनेश्वर पवार, संतोष नागुलवार और ट्रॉफीक पोलिस जिम्मेदारी के साथ लोकसेवा हेतू कर्तव्य का निर्वाहन कर रहे हैं।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो