खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में सरपंच सेक्रेटरी की मिली भगत से बड़ा घोटाला
अजय शर्मा
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं दे रहा है ताजा मामला आपको बता दें ग्राम पंचायत बिशनपुर का है जहां कचरे के ढेर हटाने के नाम पर 24000 हजार रुपए सरपंच सचिव ने निकालिए आपको बता दें कि जी बिल के द्वारा पैसा निकाला गया है बारे फॉर्म जय महाकाल ट्रेडर्स निजी फॉर्म है 26/1/2025 को यह बिल के आधार पर पेमेंट निकल गया है लेकिन सोचने वाली बात यह है कि ग्राम पंचायत में कचरे के ढेर जैसे की तैसी ही लगे हैं सिर्फ पैसे निकालिए आखिर प्रशासन इन पर ध्यान क्यों नहीं दे रहा है लगातार घोटाला किया जा रहा है ग्राम पंचायत में कितने का घोटाला अभी बाकी है ऑफिस खबर के माध्यम से भी अंदाजा लगा सकते हैं आखिर सरपंच सेक्रेटरी सरकार को क्यों चुना लगा रहे हैं किसकी संरक्षण में कर रहे हैं यह कर प्रशासन का क्यों नहीं है डर प्राम पंचायत का यह कोई नया मामला नहीं है लगातार ऐसी कई मामले उजागर होती रहती है ग्राम पंचायत सरपंच सचिव पर भ्रष्टाचार का बड़ा खेल खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुर बड़ा भ्रष्टाचारी सरपंच सचिव की मिली भगत
खनियाधाना से संवाददाता अजय शर्मा
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..