पंकज दुबे रिपोर्टर
🖋️ उमरेठ थाना पुलिस ने जुँआ पकडा

📝 52 ताश के पत्ते मे दाव लगते हुये 3 जुँआरियो को पकड़ा
🖋 16400 रूपये नकदी व 52 ताश के पत्ते जब्त किये
📝 उमरेठ थाना पुलिस के ध्दारा लगातर अवैध धंधो के खिलाफ कार्यवाही की जा रही जहाँ उमरेठ थाना पुलिस के द्वारा ग्राम माड़ई माल मे ताश के पत्ते मे दाव पेच लगाते हुये तीन जुआंरियो को पकड़ा जो दाव लगा रहे थे ग्राम माड़ई माल के जंगल मे दबिश देकर कर जुआ खेलते हुये तीन जुआरियो जुआ खेलते पकड़ा गया आरोपी 1. सुनील पिता राम सिंह रघुवंशी उम्र 32 वर्ष निवासी सिद्धिविनायक कॉलोनी वार्ड नम्बर 19 छिंदवाड़ा 2. सगीर शाह पिता शब्बीर शाह उम्र 31 वर्ष निवासी श्रीवास्तव कॉलोनी छिंदवाड़ा 3. सागर पिता राजेश जैन उम्र 24 वर्ष निवासी गुरैया जैन मोहल्ला को 52 ताश के पत्ते मे दाव लगाते हुये पकडा गया जिनके पास से 52 ताश के पत्ते व 16400 रूपये जब्त किया साथ ही जिनके विरुद्ध के एक्ट की धारा 13 की कार्यवाही की गई जहाँ ईस पुरी कार्यवाही मे उमरेठ थाना प्रभारी राकेश कुमार बघेल, स. उ. नि के.के.सेन,प्रधान आरक्षक नितेश ठाकुर, प्रधान आरक्षक दिनेश बघेल, आरक्षक पुष्पराज रघुवंशी की मुख भूमिका रही !
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें