बोनसिंह धुर्वे की रिपोर्ट
पटपड़ा में शासकीय भूमि पर बार-बार अतिक्रमण करना पड़ेगा भारी अब चलेगा प्रशासन का बुलडोजर



विकासखंड परासिया की ग्राम पंचायत पटपड़ा में फिर एक बार उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए चयनित की गई भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है अतिक्रमण कारी दबंगई हैं अतिक्रमण कारी अपना स्वयं का आशियाना बनाना चाहता हैं जबकि ग्राम पंचायत पटपड़ा में कुछ वर्षों पूर्व से मध्यप्रदेश शासन द्वारा एक उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत हुआ था जिसको लेकर ग्राम पंचायत पटपड़ा में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया था किंतु अतिक्रमण कारी ने शासकीय कुआं के पास खसरा नंबर 698 रकबा नंबर 0.281 में से शासकीय भूमि चयनित किया गया था किंतु राजस्व विभाग के अमले ने मौके पर जांच कर एवं सीमांकन कर बेदखली आदेश जारी करते हुए अतिक्रमण कारी से अतिक्रमण हटाकर ग्राम पंचायत पटपडा को उक्त भूमि आवंटित की गई थी उसके बाद समय बीता गया और 3 वर्ष के अंदर विभाग को टेंडर के अनुरूप उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाना था स्वास्थ्य विभाग के उक्त भूमि पर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा चुका था किंतु अतिक्रमणकारियों ने फिर से एक बार उक्त भूमि पर अतिक्रमण करने का प्रयास किया जबकि उक्त भूमि राजस्व विभाग की जांच में पूर्व से ही अतिक्रमण पाया गया था जिसको उमरेठ तहसीलदार एवं राजस्व विभाग द्वारा बेदखली का आदेश जारी कर अतिक्रमण हटाकर उक्त भूमि को पंचायत को हैंड ओवर की गई थी किंतु फिर से अतिक्रमण कारी ने आचार संहिता लगते ही पुनः उक्त भूमि पर स्वयं के लिए दुकान बनाने हेतु निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया था किंतु प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान में लेकर गंभीरता से मामले को पूरी तरीके से जांच कर रही और उमरेठ तहसीलदार की जांच में यह पाया गया है ग्राम पंचायत पटपड़ा में शासकीय भूमि खसरा नंबर 698 रकबा नंबर 2. 281 मे से 0.050 हेक्टर भूमि पर दिनेश पिता बुखार सूर्यवंशी पिता मनाराम सूर्यवंशी का अतिक्रमण पाया गया है पूर्व में भी राजस्व विभाग का अमला ने विभागीय कार्रवाई करते हुए बेदखली आदेश जारी कर उक्त भूमि से अतिक्रमण कारी को उक्त भूमि से हटाकर पंचायत को हैंड ओवर किया गया था किंतु दुर्भावनापूर्ण पंचायत चुनाव आचार संहिता के चलते अतिक्रमण कारी ने पुनः उक्त भूमि पर स्वयं के स्वार्थ के लिए निर्माण करने लगा जिसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि और गांव के लोग चुनाव में व्यस्त रहे किंतु प्रशासनिक स्तर पर यह कार्यवाही पूर्व से चल रही थी सूचना मिलते ही अतिक्रमण कारी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है उच्च अधिकारी के संज्ञान में मामला लाया गया है जल्द ही उक्त भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर बुलडोजर चलाया जाएगा ज्ञात हो कि उक्त भूमि पूर्व में स्वीकृत उप स्वास्थ्य केंद्र बनना तय हुआ था किंतु स्थान चयन और अतिक्रमण के लिए भूमि विवादित होने के कारण उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य बाधित हो गया था पुनः पटपड़ा में उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण निर्माण हो इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रयास भी किया किंतु सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधा मिल सके किंतु अतिक्रमण कारी के हौसले इतने बुलंद हो रहे हैं कुछ राजनीतिक दल के लोग उन्हें व्यक्तिगत रूप में मदद कर रहे हैं जबकि यह अतिक्रमण कारी के पास पर्याप्त भूमि है और शासकीय भूमि पर इस तरह अतिक्रमण करना गलत है प्रशासनिक अधिकारियों जांच में मामला सामने आया है जल्द ही प्रशासन का बुलडोजर चलेगा और शासकीय भूमि से अतिक्रमण कारी का अतिक्रमण हटना चाहिए और नियमानुसार सार्वजनिक हित में और जनता के हित में शासकीय भूमि पर ग्राम सभा द्वारा चयनित भूमि पर उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होना चाहिए जो जनता के हित में उचित है
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो