इरफान अनसारी
पत्रकार मोहित राजे पर हुए हमले के विरोध में उज्जैन क्षत्रिय मराठा समाज ने दिया ज्ञापन

उज्जैन। दो दिन पूर्व कवरेज के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार मोहित राजे पर कुछ लोगों ने हमला किया तथा घेरकर पीटा। जिसके आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई एवं एक ज्ञापन एडिशनल एसपी अमरेंद्रसिंह को दिया गया।
क्षत्रिय मराठा समाज द्वारा कंट्रोल रूम पर सोमवार को दिये गये ज्ञापन में बताया गया कि अग्रवाल समाज के चुनाव के एक दिन पूर्व गोलामंडी क्षेत्र में कव्हरेज के दौरान मोहित राजे पर कुछ लोगों ने हमला किया और बुरी तरह पीटा। हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जिसकी नामजद रिपोर्ट खाराकुआ थाने में दर्ज है। पत्रकारों ने सोमवार को इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र शुक्ला से भी चर्चा की और ज्ञापन में मांग की गई कि प्रकरण गैर जमानती धाराओं में दर्ज हो और हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी हो। क्षत्रिय मराठा समाज अध्यक्ष ने बताया कि फील्ड में काम करने वाले किसी भी कलमकार पर यदि हमला होगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा रामबाबू गोयल पिता मुरलीधर गोयल निवासी इंदिरा नगर जाली वाले कुए के पास विकास उर्फ विक्की पिता रामनारायण बहादुरगंज क्षेत्र हाल मुकाम बाफना पार्क कॉलोनी पवन एरन आदि के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कराया है यह विदित रहे कि विकास उर्फ विक्की के कोतवाली थाना क्षेत्र में करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं तथा चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज है ।
आरोपियों के खिलाफ कड़ीकार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में मराठा समाज के लोग मौजूद थे ।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो