अभिषेक शर्मा रिपोर्टर
जुआ एवं सट्टा के विरुद्ध जिले की कार्रवाई
लगातार जारी है धरपकड़ अभियान
जिले में 03 प्रकरण में 06 आरोपी पर की गई कार्यवाही, मौके से नगदी किया जप्त
जिले में पुलिस टीम द्वारा अपराध मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में सार्थक पहल करते हुए सामाजिक अपराध जुआ/सट्टा कारोबारियों पर दिनाँक 18/01/22 को दबिश देकर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मौके पर ताश-पत्ते/सट्टा उपकरण व नगदी जप्त कर 03 प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर 06 आरोपियों को हिरासत में लिए गए। इसी तारतम्य में ताश पत्तो से हारजीत का दांव लगाते जुआ खेलते खिलाते जुआरियों को हिरासत में लेकर जुआरियों पर कार्यवाही की गई जो इस प्रकार है।
थाना कुरावर से जुआरी सुनील चंद्रवंशी, पंकज चौहान, पवन चंद्रवंशी एवं भगवान सिंह निवासी कुरावर।
इसी तारतम्य में पेन डायरी से हार जीत के अंक लिखते हुए दाव लगाते सट्टा खिलाते पाए जाने पर सट्टा कारोबारियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की गई जो इस प्रकार है थाना माचलपुर से सट्टा कारोबारी बजरंग चौधरी निवासी आवास कॉलोनी, थाना सारंगपुर से सट्टा कारोबारी शाकिर खां निवासी गोला बाड़ी।
उपरोक्त जुआ/सट्टा के आरोपियों को नरसिंहगढ़ पुलिस टीम ने दबिश देकर मोके पर कार्यवाही कर नगदी सहित जुआ/सट्टा एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।

More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल