अभिषेक शर्मा रिपोर्टर






*कुरावर पुलिस ने प्रशासन और नगर परिषद की जेसीबी और अमले की मदद से गुंडे द्वारा शासकीय भूमि पर किया गया अवैध निर्माण हटाया*
जिले के गुंडे-बदमाशों पर नकेल कसने के लिए पूर्व से ही जिले के पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रशाद द्वारा निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नरसिंहगढ़ श्री भारतेंदु शर्मा के मार्गदर्शन में थाना कुरावर के थाना प्रभारी निरीक्षक आर0एस0शक्तावत द्वारा पडौसी पुलिस थानों के पुलिस बल,
प्रशासन और नगर परिषद के अमले द्वारा उनके अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है।
कुरावर थाना क्षेत्र के सक्रिय गुंडे नरेंद्र गुर्जर उर्फ नेनसिंह उम्र 34 साल निवासी ग्राम शाका श्यामजी द्वारा लसुल्ड्या रामनाथ – कांकरिया रोड पर सरकारी सर्वे क्रमांक 489 के रकवा 0.961 में से रकवा 0.047 भूमि पर कब्जा कर मकान बना लिया था। इस मकान में ही गुंडे द्वारा 98000/-रु के लेनदेन के मामले में अपने भतीजे सुनील गुर्जर को गोली मार दी थी। गुंडे नरेंद्र गुर्जर का ख़ौफ़ लोगों में बढ़ता ही जा रहा था। गुंडे द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा कर लिया था। जिसे थाना कुरावर पुलिस एवम प्रशासन और नगर परिषद के सहयोग से तोड़ा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरावर निरीक्षक आर0एस0शक्तावत, नायब तहसीलदार अरविंद दिवाकर, सीएमओ नगर परिषद अशोक ठाकुर, थाना बोड़ा और नरसिंहगढ़ का पुलिस बल, और नगर परिषद कुरावर के अमले का योगदान रहा।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल