अभिषेक शर्मा रिपोर्टर

सारंगपुर पुलिस ने जप्त की चोरी की मोटरसाईकिल
जिले में चोरियों पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद व एसडीओपी सारंगपुर सुश्री दास के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सारंगपुर व उनकी टीम को चोरी गई मोटरसाईकिल जप्त करने मे सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 18.01.22 को कस्बा भ्रमण व चेकिंग के दोरान पुरा ना बस स्टैंड पहुँची देखा तो एक मोटर सायकिल चालक बिना नंबर गाडी लिए खडा था नाम पता पूछताछ किया तो उसने अपना नाम लालसिंह उम्र 25 नि ग्राम बागली थाना बेरछा का होना बताया जिससे उसकी मोटर सायकिल बिना नंबर एचएफ डिलक्स के कागजात के बारे में पूछा तो कोई कागज नहीं होना बताया शंका होने पर हिकमतअमली से पूछताछ किया जो लालसिंह ने उक्त मोटर सायकिल चोरी की होना उक्त मोटर सायकिल के चैचिस नंबर से सर्च करने पर उक्त मोटर सायकिल एमपी 09XB 8966एचएफ डिलक्सट हीरो कंपनी की ओनर आशीष चौराशिया निवासी पीथमपुर के नाम से होना पाई गई जो थाने के इस्तक्रमांक 03/2022 धारा 41,1,जाफो 379 भादवि0 पाया जाने से मोके पर विधिवत जप्त किया गया गया व
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना सारंगपुर निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय व उनकी टीम उपनिरीक्षक रचना परमार , आरक्षक 966 रवि शर्मा, आरक्षक 963 नवाब सिंह धाकड, व का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश