4 फरवरी 2022 कालवाड, जयपुर, सुशांत रेजिडेंट डेवलपमेंट सोसाइटी कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा कालवाड पुलिस थाने में अंसल ग्रुप के द्वारा करोड़ों रुपए की राशि का गबन करने बाबत इल्जाम लगाते हुए सोसाइटी निवासियों के साथ किए वादे अनुसार सुविधाएं मुहैया करवाने के आग्रह के साथ थाना अधिकारी के समक्ष रिपोर्ट दर्ज करवाई .
सुशांत रेजिडेंट डेवलपमेंट सोसाइटी की कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा कालवाड से थाना अधिकारी के समक्ष लिखित शिकायत करते हुए अंसल ग्रुप द्वारा किए गए वादे अनुसार सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट,अच्छी सड़कें, उपयुक्त पीने का पानी, सुरक्षा एवं फायर सेफ्टी जैसे मुद्दों पर विरोध जताते हुए न्याय की मांग की. कर्नल एम के सिंह ने अपनी बात रखते हुए बताया कि जिस प्रकार से अंसल ग्रुप द्वारा उचित मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के वादाखिलाफी एवं मेंटेनेंस के नाम पर ली गई राशि का दुरुपयोग के आरोप लगाते हुए कालवाड़ थाना अधिकारी से उपयुक्त कानूनी कार्रवाई की मांग रखी
भूतपूर्व सैनिक विकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देव आनंद गुर्जर ने निवासियों द्वारा मेंटेनेंस राशि दिए जाने के बावजूद अच्छी सड़क उपयुक्त पीने का पानी उचित सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर चिंता जताते हुए थाना अधिकारी से उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए कॉलोनी के निवासियों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की उम्मीद जताई . कर्नल डीडी शर्मा ने आर्थिक अनियमितता को लेकर चिंता जताते हुए बताया कि हजारों की संख्या में रहने वाले नागरिकों के सिक्योरिटी एवं मेंटेनेंस के नाम से लिए गए करोड़ों रुपए का लेखा-जोखा जल्दी से जल्दी सुनिश्चित किया जाना चाहिए. श्री रविंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा लिखित में कई बार अंसल ग्रुप के पदाधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण आज पुलिस की मदद लेनी पड़ी.
सुशांत रेजिडेंट डेवलपमेंट सोसाइटी के डेलिगेशन को कालवाड़ थाना अधिकारी द्वारा पूरी तरह सहयोग करने एवं उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों का निवारण करने का भरोसा दिलाया.
कर्नल वी एस भालोतिया, कर्नल एमके सिंह, कर्नल एसके सोनी, कर्नल डीडी शर्मा, कमांडर जोशी, कर्नल दीवान, श्री रविंद्र मोहन शर्मा, श्री केके गर्ग, श्री महेंद्र चौधरी, श्री आरके ओला, श्री आशीष जी, श्री प्रशांत जी एवं श्री कपूर साहब डेलिगेशन का हिस्सा रहे

More Stories
गुरु और वीर का गौरव–सम्मान
“मुख्यमंत्री के गृह जिले का जहाज गांव सड़क के लिए तरसा – आस्था का धाम जाम और परेशानी से जूझता”
7 अक्टूबर का काला दिन: जब हमास ने मानवता को लहूलुहान किया”