नाबालिक से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


15 दिसंबर को धौलपुर जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं। घटना के बाद से ही फरार चल रहे आरोपी को कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल मनोज कुमार के अदम्य साहस के बाद गिरफ्तार कर लिया गया हैं। आरोपी महिला का भेष बनाकर बुर्का पहनकर गोवर्धन में फरारी काट रहा था।मामले का खुलासा करते हुए धौलपुर एसपी विकास सांगवान ने बताया कि 15 दिसंबर को कोतवाली थाना क्षेत्र में जेल प्रहरी की नौकरी दिलाने के लिए आरोपी ने नाबालिग और उसके भाई को घर बुलाया था। इसके बाद आरोपी ने नाबालिग के भाई को बाजार भेज दिया और नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। एसपी ने बताया कि घटना के बाद से ही आरोपी फरार हो गया था। जिसकी तलाश के लिए कई टीम में गठित की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी गोवर्धन के पास फरारी काट रहा हैं। जिस सूचना पर कोतवाली थाने से हेड कांस्टेबल मनोज कुमार और एएसआई शिव गणेश के साथ कांस्टेबल रविंद्र मौके पर पहुंचे। जहां आरोपी महिला के भेष में बुर्का पहनकर बैठे हुए मिला। पुलिस को देखकर आरोपी भाग निकला जिसका पीछा करने पर हेड कांस्टेबल मनोज कुमार ने आरोपी को दबोच लिया।
धौलपुर राजस्थान ब्यूरो विजय शर्मा

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां
शासकीय उच्चतर माध्यमिक मोरडोंगरी में हुआ वार्षिक उत्सव का शानदार कार्यक्रम