कौशलेंद्र तोमर रिपोर्टर
इस शरीर में जो आत्मा है वह परमपिता परमात्मा की संतान है इसको नशा करके ही गंदा नहीं करना चाहिए नशा करके इस शरीर को नुकसान पहुंचाने का अधिकार अपना नहीं है क्योंकि यह सरीर परमपिता परमात्मा की अमानत है इसे खराब करने का अपना कोई अधिकार नहीं है मन में हर समय अच्छे विचार लाने चाहिए जिससे भविष्य सुखद हो सके जिनका मन प्रसन्न रहता है उनको जीवन में कभी भी संकट नहीं आते ही के रेखा बहन,,,,,,,
,आज बी के रेखा बहन ने अम्बाह रोड पर स्थित ग्याप्रसाद वर्मा के पोद्दार मंदिर पर चल रहे देवी भागवत कथा के भक्तों को बताया कि परमात्मा की दिव्य सक्तियो के बारे में वर्णन किया कहा कि ईशवर ने इतना सुंदर तन दिया इसे अच्छे कार्य मे लगाना चाहिये आत्म ज्ञान से अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए इस तन को व्यसनो जैसे बीड़ी ,सिगरेट, मदिरा, चरस,गाँजा जैसी बुराइयों से दूर रखना होगा अपने घर में माता पिता को सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थान देना चाहिए सुबह उठकर माता पिता का आशीर्वाद लेना चाहिए माँ जीवन की सर्वश्रेष्ठ रचना है इस लिए माँ ही हमारी देवी है शिव सकती है इस लिए माता और बहनो का सम्मान हर स्थान पर होना चाहिए, इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने प्रवचन सुने और अपने जीवन में उतारने का प्रयास किया,,,,,,।

More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल