ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा
मेवे से सज्जित आकर्षक पोषाक पहना कर हनुमानजी का मनोहारी श्रंगार किया




अन्नकूट महोत्सव में दो हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए
बाग :। मंगलवार शाम को बाग से सात की मी दूर स्थित ग्राम पाडलिया में प्रख्यात झिरी वाले हनुमान जी मन्दिर पर परम्परा अनुसार भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हुआ । इस अवसर पर भक्तो की भारी भीड़ आयोजन में शामिल हुई इस दौरान वाहनों की लंबी लाइनों से जाम की स्थिति भी निर्मित होती रही।
विभिन्न प्रकार के मेवे से सज्जित पोशाक हनुमानजी को पहनाई जाकर श्री हनुमान जी महाराज का भव्य मनोहारी श्रृंगार किया गया ।अन्नकूट उत्सव में शामिल बड़ी संख्या में भक्तजन मनमोहक श्रृंगर के दर्शन कर आनंद विभोर हो गए । अन्नकूट महोत्सव के अवसर पर मंदिर को फूल बंगले से सजाया गया प्रातः हनुमान जी महाराज की प्रतिमा पर चोला चढ़ाया जा कर मनमोहक श्रंगार किया गया । दोपहर को श्री सुंदरकांड पाठ के आयोजन के बाद महाआरती की गई । इस अवसर पर हनुमान जी महाराज को छप्पन भोग लगाए गए एवं महा प्रसादी का आयोजन हुआ ।
क्षेत्र के जन जन की आस्था के केंद्र झिरी वाले हनुमान जी के अन्नकूट महोत्सव माघ सुदी चौदस को मनाने की परम्परा बरसो पुरानी है । प्रगाढ़ श्रद्धा के चलते भक्त जन अन्नकूट उत्सव में शामिल होने के लिए प्रति वर्ष भक्तजनों की भागीदारी बढ़ती जा रही है । मान्यता है कि रमणीय , नैसर्गिक स्थल पर विराजित झिरी वाले हनुमान सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करते है । अन्नकूट उत्सव समिति के पंडित दिनेश उपाध्याय , कृष्णकांत झंवर , सुरेश झंवर ने बताया कि अन्नकूट उत्सव में बाग , टांडा ,डेहरी पिपली सिंघाना कापसी , कुक्षी , जोबट ,सुसारी, अलीराजपुर , खट्टाली इंदौर आदि स्थानों से करीब दो हजार से अधिक श्रद्धालु जन शामिल हुए ।आयोजन में शामिल होने के लिए भक्त जन कोई 200 चार पहिया वाहनों ओर 500 से अधिक दो पहिया वाहनों से पहुँचे थे।
फोटो : क्षेत्र के प्रख्यात झिरी वाले हनुमान जी महाराज का मेवे की शेरवानी पहना कर किया गया श्रंगार बाग़ से सम्भागीय ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा की रिपोर्ट
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश