किरण रांका की रिपोर्ट

हमारे धर्म शास्त्रों में कलिकाल में दान पुण्य का अत्यंत महत्व बताया गया है । सुपात्र मनुष्य को अपने अर्जित धन में से कुछ राशि का सदुपयोग जनहित व अन्य कार्यों में भी आवश्यक रूप से करना चाहिए । इसी संदर्भ आस्था नगरी आष्टा शहर की मुख्य धार्मिक पहचान व जन-जन की आस्था के केंद्र प्राचीन श्री शंकर मंदिर में जहां जीर्णोद्धार व निर्माणाधीन धर्मशाला का कार्य पूर्ण होना है उस हेतु नगर के प्रमुख व्यवसायी व वरिष्ठ समाजसेवी मानक चंद्र साहू, श्रीमती सावित्री देवी साहू व पुत्रद्वय राम- श्याम साहू ने निज निवास पर अपने परिवार की और से मंदिर प्रबंधन समिति को उक्त कार्यों में सहयोग हेतु ढाई लाख रुपए की राशि का चेक दान राशि के रूप में प्रदान किया । श्री शंकर मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुदीप जायसवाल व मुकेश राठौर ने उक्त दान राशि का चेक सहर्ष स्वीकारते हुए बताया कि प्राचीन श्री शंकर मंदिर में आगामी समय में निर्माण कार्य में इस राशि का सदुपयोग मंदिर में श्रद्धालुओं हेतु सुविधाएं सुलभ कराने में किया जाएगा । ज्ञात रहे कि साहू परिवार ने इसके पूर्व भी श्री अन्नपूर्णा मंदिर में निर्माण व अन्य धार्मिक, सामाजिक कार्यों हेतु भी अपनी ओर से समय-समय पर दानकर्म किया है। सुदीप जायसवाल, समिति के उपाध्यक्ष आनंद खंडेलवाल, मुकेश राठौर, सुरेश सोनी, मुकेश ताम्रकार सहित अन्य सदस्यों, व्यवस्थापक व पुजारी हेमंत गिरी महाराज, शैलेंद्र गिरी आदि सभी ने साहू परिवार को धन्यवाद दिया व साहू जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु शुभकामनाएं प्रकट की ।
साथ ही मंदिर में जीर्णोद्धार व निर्माण में सहयोग हेतु समस्त श्रद्धालुओं से भी तत्पर रहने हेतु आग्रह किया।
“प्राचीन श्री शंकर मंदिर में समाजसेवी मानक साहू में ढाई लाख राशि दान दी।”
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल