Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
August 8, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

ब्यूरो चीफ करीम खान

भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विक्रम जी सेन एवं जिला पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष श्री रघु जी कोठारी अलीराजपुर के नेतृत्व में अंतरराज्यीय पत्रकार महासम्मेलन का आयोजन शहीद चंद्रशेखर आजाद के पावन शहादत दिवस पर शनिवार को स्थानीय बालाजी गार्डन में आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय संरक्षक नवभारत समाचार पत्र के समूह संपादक श्री क्रांति चतुर्वेदी थे। अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार श्री पुष्पेंद्र वैद्य ने की, इस अवसर पर मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली सहित कई राज्यों से आए 700 से अधिक पत्रकार साथियों ने शिरकत की।

इन सभी पत्रकार साथियों का भव्य एवं ऐतिहासिक रूप से सामूहिक व्यक्तिगत रूप से सम्मान किया गया। इस अभूतपूर्व महासम्मेलन में प्रत्येक पत्रकार को पुष्प माला से अभिनंदन कर बेज लगाकर सम्मान पत्र, शील्ड, एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पारूल यूनिवर्सिटी की ओर से पधारी सुश्री एकता मोदी ने एआईजे के आव्हान पर पारुल यूनिवर्सिटी में उच्च अध्ययन हेतु 30 प्रतिशत तक पत्रकार जगत के बच्चों को विश्वविद्यालय अध्ययन करने पर विशेष रियायत देने की घोषणा मंच से की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री क्रांति चतुर्वेदी ने कहां की आमजन के हितों के लिए जो आवाज उठाए एवं जो सार्वजनिक रूप में असत्य वह अन्याय के लिए अपनी लेखनी से आवाज उठाए ऐसे पत्रकार ही वास्तविकता में समाज के सितारे हैं।

अध्यक्षता करते हुए पत्रकार श्री पुष्पेंद्र जी वैद्य ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना है एवं वे जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हैं तो समाज में शांति एवं व्यवस्था के साथ ही न्याय प्राप्ति का मार्ग सुगम होता है, उन्होंने सभी पत्रकार साथियों को अपनी शुभकामनाएं भी दी।
प्रारंभ में स्वागत भाषण करते हुए भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विक्रम जी सेन ने कहा कि परंपरा के अनुरूप आज शहीद चंद्रशेखर आजाद की पावन पुण्यतिथि के अवसर पर दूर-दूर से आए पत्रकार साथियों ने अपनी एकता का परिचय दिया है वह अभूतपूर्व है उन्होंने कहा कि भारतीय पत्रकार संघ बहुत ही विस्तारित रूप में अपनी गतिविधियां प्रसारित कर रहा है जिसका समाज व समुदाय पर गहरा प्रभाव परिलक्षित हो रहा है। उन्होंने सभी पत्रकार साथियो के नगर आगमन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर पत्रकार जगत एवं समाज सेवा में विशिष्ट योगदान देने वाले हस्तियों का विशेष सम्मान अतिथियों द्वारा देवी सरस्वती एवं श्री गणेश की प्रतिमा भेट कर किया गया इसमें नीलेश भानपुरीया, रामेश्वर गुप्ता, रमेश मेहता, दिलीप माहेश्वरी, कैलाश मुकाती, प्रदीप अगाल, वीरेन्द्र वाशिंदे, एकता मोदी, राकेश पटेल, रमजान मंसूरी, पन्नालाल गहलोत, अनिल जैन, अनिल तँवर, सुधीर जैन, सुनील भावसार, वीरेंद्र वाशिंदे, श्रवण मालवीय, राजेश सोनी, हेमराज जोशी, अफजल हुसैन, प्रदीप क्षीरसागर, संदीप जैन, नरेंद्र तिवारी, स्वप्निल शर्मा, कैलाश राठौड़, राकेश पटेल, किशोर जी दग्दी, राशिद खान, रघुदयाल गोहिया, कपिल तिवारी, हंसराज पाडवी, राजेश सोनी, संदीप जैन, अजीजुद्दीन शेख, सुरेश देवरे आदि प्रख्यात पत्रकार साथियों का मंच से सम्मान किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने देवी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया,कार्यक्रम का संचालन विक्रम सेन, नरेंद्र श्रीवास्तव एवं सलीम शेरानी ने किया।

इस अंतरराज्यीय पत्रकार महासम्मेलन के सफल आयोजन में पत्रकारगण रघु कोठारी, आशुतोष पंचोली,हितेंद्र शर्मा,आशीष सिंह वाघेला, आशीष अगाल, विक्की शर्मा, शाहनवाज हुसैन, हनीफ़ चौथिया, श्याम मंगल, मनोज पुरोहित, मनोज उपाध्याय, जिग्नेश शाह, कांतिलाल राठौड़, राजेंद्र शर्मा, फ़िरोज खान लाइव, उमेश चौहान, उमेश साहू, विशाल वाणी, आनंद शाह, दीपक राठौड़, गोविंदा गुप्ता, वासुदेव वाणी, जिग्नेश जोशी, राजेन्द्र अग्रवाल, जयंतीलाल वाणी, इरफान खान, मनीष अरोड़ा, चिराग थेपड़िया, जयन्तीलाल वाणी, शैलेश गोस्वामी, कन्हैया राय, मुशाहिद पठान, पल्लवी प्रकाशकर, मनीष माली, मनीष जैन, विक्रम डाबी, राहुल सेन, जुबेर निजामी, इमरान खत्री, आमिर शेख, अफरोज कुरेशी, राहुल परमार, मांगीलाल वर्मा, इरफान जनमत, जगदीश रावत, संजय वाणी, लक्की जागीरदार, मोनू जागीरदार, गिरिराज मोदी, फिरोज पठान, इरशाद मंसूरी, रफ़ीक कुरेशी, सुलेमान खत्री, शैलु राठौर, संदीप माहेश्वरी, मोहम्मद जोबट वाला, देवेंद्र वाणी सहित समस्त पत्रकार साथियों का उल्लेखनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम के अंत में समस्त पत्रकार साथियों एवं अतिथियों के लिए स्वरुचि सामूहिक भोज का आयोजन किया गया।