इरफान अंसारी रिपोर्टर
उपज मण्डी समिति उज्जैन
जानकारी देते हुए हम्माल अध्यक्ष गफ्फार लाला ने जानकारी देते हुए बताया की आज सचिव कृषि उपज मण्डी समिति को ज्ञापन देकर ठेका प्रथा शुरू किया गया है उसमें मज़दूर को पूरी मज़दूरी नही मिल रही
इसी के चलते आज ज्ञापन देकर ठेका प्रथा खत्म करने की मांग की है
म.प्र.हम्माल श्रमिक संगठन उज्जैन एवं हम्माल पल्लेदार तुलावटी एकता फेडरेशन मध्यप्रदेश (सीटू) में काफी आक्रोश है।
इस कारण मंडी के व्यापारी संगठन अनाज तिलहन व्यवसायी संघ द्वारा मंडी में ठेका प्रथा लागू की जा रही है जिससे हम्मालों का शोषण: होगा, वे अपेक्षित कार्य से वंचित भी होंगे और उनके अधिकारों पर कुठाराघात होगा तथा उनका रोजगार प्रभावित होगा। यह निर्णय संगठन ने हम हम्मालों को विश्वास में लिये बिना एकतरफा रूप से लेकर अन्याय किया है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि कृपया 5 दिवस की अवधि में उक्त ठेका प्रथा के निर्णय को वापस लिया जावें अन्यथा 5 दिवस उपरांत हम समस्त संगठनों को एकजुट होकर इसे आदोलनात्मक रूप देने को बाध्य होना पड़ेगा जिसकी जवाबदारी मंडी प्रशासन की होगी।
अ. गफ्फार लाला
अध्यक्ष
रमजू भाई
अध्यक्ष सीटू
समिति
उ
ज मण्डी
म.प्र. हम्माल श्रमिक संगठन मोबा. 9753326060
मोबा.8827803372

More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो