पंकज राधेश्याम दुबे रिपोर्टर


परासिया विकास खंड की तहसील उमरेठ की मोरडोंगरी खुर्द पंचायत क्षेत्र में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित हो रहा जन अभियान परिषद के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया है। जन अभियान परिषद के ब्लॉग समन्वयक श्री संजीव भावरकर ने बताया कि दिनांक 1 मार्च से 5 तक मध्यप्रदेश प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी जन्मदिन दिवस के उपलक्ष्य में अंकुर अभियान के तहत पूरे मध्यप्रदेश में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है इसी तारतम्य में मोरडोंगरी खुर्द पंचायत क्षेत्र में भी वृक्षारोपण किया गया है। जिसमें मुख्य रुप से जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक संजीव भावरकर,हायर सेकंडरी स्कूल की मोरडोगरी की संकुल प्राचार्या श्रीमती आरती सिंह वर्मा, हायर सेकंडरी स्कूल मोरडोंगरी के पूर्व संकुल प्रचार श्री एमएस डेहरिया,भाजपा मंडल उमरेठ के महामंत्री देवेन्द्र डेहेरिया,भाजपा मंडल उमरेठ के मीडिया प्रभारी पंकज दुबे,प्रस्फूटन विकास समिति ईटावा के सदस्य बलराम साहू,ग्राम पंचायत मोरडोंगरी कला के सरपंच पति रामचरण शीलू,मोरडोंगरी कला निवासी नितिन पवार आदि उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल