*अंकुर अभियान के तहत म्याना में तहसीलदार,सरपंच एवम ग्रामीणजनो ने किया पंचयात परिसर में बृक्षारोपण*
आज ग्राम पंचायत म्याना में अंकुर अभियान के तहत 10 पेड़ लगाए गए जिसमें मुख्य रूप से राजस्व विभाग के अधिकारी तहसीलदार डॉक्टर उदय सिंह जाटव उपस्थित रहे सभी ने मिलकर पेड़ लगाए साथ ही इस अभियान में ग्रामबसियो ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया पेड़ लगाने के बाद बायु दूत ऐप पर अपलोड किया इस मौके पर एवं जिला महामंत्री भाजपा मुकेश कुमार जाटव ने बताया कि हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाना है व इसका संरक्षण भी करना है इस मौके पर युवा मोर्चा जिला सहमीडिया प्रभारी मुकेश कुशवाह ,म्याना पटवारी कपिल भार्गव , पंचायत सचिव भास्कर सिंह रघुवंशी ,सहायक सेक्रेटरी राहुल शर्मा एवम ग्रामीण जन आदि उपस्थित रहे
गुना से मोहन शर्मा की रिपोर्ट
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र