अभिषेक शर्मा रिपोर्टर

नगर के अतिक्रमण मुहिम 2021 से प्रभावितो लोगों ने खिलचीपुर भोजपुर नाके से जिला राजगढ़ कलेक्ट्रेट तक “सत्याग्रह – दांडी मार्च ‘ किया । एवं सभी प्रभावित लोगों ने महात्मा गांधी जी के दांडी मार्च की वर्षगांठ, आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पैदल ही खिलचीपुर से राजगढ़ कलेक्ट्रेट पहुंचे। इसमें सभी धर्म व जाति के लोग शामिल रहे।
इस”सत्याग्रह – दांडी मार्च” का नेतृत्व अंजुमन एहले इस्लाम समिति व महात्मा गांधी स्मृति मंच खिलचीपुर के अध्यक्ष जुल्फिकार खान ने किया। मुख्यमंत्री के नाम दिए गए इस ज्ञापन को जिला कलेक्टर महोदय की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार सचिन भार्गव ने लिया। इस दोरान ज्ञापन देते हुए जुल्फिकार खान ने तीन मुख्य मांगे बताइए – (1)काम धंधे के हिसाब से किराए पर उचित शासकीय जगह दी जाए।(2) जिन जगहों पर वर्षों से काम धंधे करते थे वहां पर दुकानों का निर्माण होता है तो प्राथमिकता के आधार पर बिना अग्रिम राशि व बोली लगाए किराए पर हमें दी जाए।(3) जब तक व्यवस्था ना हो पुरानी जगहों पर अंडरटेकिंग जिसमें सूचना देने पर 7 दिन के अंदर जगह खाली कर देने के बाद दोबारा बैठने दिया जाए!!
स्टेट
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश