थाना मोहना क्षेत्र में हुई 12 लाख रूपये की सनसनीखेज लूट की घटना का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

ग्वालियर 18.03.2022 – थाना मोहना क्षेत्रांतर्गत ग्राम दौरार में दिनांक 06.03.22 को फरियादी सुरेश धाकड के घर में घुसकर चार अज्ञात बदमाशों द्वारा हथियार दिखाकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर 12 लाख रूपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था। उक्त सनसनीखेज लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अनिल शर्मा,भापुसे द्वारा लूट की घटना का शीघ्रता से पर्दाफाश करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया था। उक्त लूट के आरोपियों को पकड़ने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री जयराज कुबेर को क्राईम ब्रांच व थाना मोहना के पुलिस बल की संयुक्त टीम बनाकर उक्त लूट की घटना का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में डीएसपी अपराध श्री रत्नेश सिंह तोमर, श्री नागेन्द्र सिंह एवं एसडीओपी घाटीगांव श्री प्रवीण अष्ठाना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी. दामोदर गुप्ता एवं थाना प्रभारी मोहना निरीक्षक प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा उक्त लूट की घटना कारित करने वाले बदमाशों की धरपकड़ हेतु मुखबिर मामूर किये गये। दौराने विवेचना आये तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस टीम द्वारा एक संदिग्ध बदमाश की तलाश की गई जिसे पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18.03.2022 को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पकड़े गये संदिग्ध द्वारा दिनांक 05/06.03.2022 की दरमियानी रात में फरियादी सुरेश धाकड के गोदाम में घुसकर मारपीट कर 12 लाख रुपये लूटने की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पकड़े मास्टर माइंड ने बताया कि मेरे एक रिश्तेदार के लडके द्वारा दो लडकों से मुझे जोधा सरकार ढावे पर मिलवाया था, उन लड़को को मैं जानता नहीं था, फिर हम लोगों में बातचीत हुई थी कि मैं और ढावे पर काम करने वाले दो लड़के रात को फरियादी सुरेश धाकड के गोदाम के पीछे पहुचेगें तथा जहां पर उक्त दोनों लड़के पहले से बैठे मिलेंगे। योजना अनुसार दिनांक 05/06.03.2022 की रात मास्टर माइंड पेंट के नीचे कट्टा छुपाकर, होटल के दोनों लड़कों के साथ फरियादी सुरेश धाकड के गोदाम के पीछे पहुंचा जहां मेरे रिश्तेदार के लडके द्वारा मुझसे मिलवाये गये दोनो लड़के मिले, जिनमें से एक के पास टायर लीवर व एक के पास लोहे का सरिया था। उसके बाद हम लोग फरियादी के गोदाम की ऊपरी मंजिल पर पहुंचे। अपने एक साथी को नीचे की निगरानी के लिये रोक दिया था। मैने एक कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे करीव 2.50 लाख रुपये निकाल लिये फिर हम पास में बने दूसरे कमरे पहुचे जो अन्दर से बन्द था उसे मैने लात मारकर खोला तो उस कमरे में खटिया पर फरियादी सुरेश धाकड सो रहा था जिसे हम चारों ने दवाकर मारपीट की और साथ में आये दोनों लडकों ने सरिया एवं टायर लीवर से मारपीट की। फिर वहां कूलर के पास रखे बैग की तलासी ली तो बैग में 9.40 लाख रुपये मिले एवं सुरेश धाकड का एक मोबाईल एवं कुछ रुपये उन लड़कों ने निकाल लिये फिर पैसे व मोबाईल लेकर हम लोग वहां से भाग गये थे। पैसों वाला बैग मैने अपने रिश्तेदार के लड़के को दे दिया था। रिश्तेदार के लडके ने मुझे उसमें से एक लाख रुपये दे दिये थे जिसमें से पांच हजार रुपये मुझसे खर्च हो गये। पकड़े गए मास्टर माइंड द्वारा दी गई जानकारी की पुलिस टीम द्वारा तस्दीक की जा रही है पकड़े गए मास्टर माइंड आरोपी की निशादेही पर पुलिस टीम द्वारा बाकी के 95000/- रुपये और एक 315 बोर का कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड के बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना में सम्मलित ढाबे के दोनों कर्मचारियों को धरदबोचा। तथा उनके कब्जे से 2200/- रूपये एवं 2500/- रूपये नगद जप्त किये है गये। उक्त लूट की घटना को कारित करने वाले इनके तीन अन्य साथियों तथा लूटे गये माल की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है
बरामद मशरूका:- 99,700/-रूपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड।
सराहनीय भूमिका:- उक्त लूट की घटना का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता, थाना प्रभारी मोहना निरी. प्रषांत शर्मा क्राईम ब्रांच की टीम- उनि नरेन्द्र सिसौदिया, राजीव बिरथरे, सउनि राजीव सोलंकी, राजकुमार राजावत, प्र.आर. मनोज एस., चन्द्रवीर गुर्जर, जितेन्द्र तोमर, आर. गौरव आर्य, अरूण, देवव्रत तोमर, रामवीर, राहुल यादव एवं विद्याचरण थाना मोहना की टीम- सउनि उमेश कुमार, आर. रोहित शिवहरे, मुलायम सिंह, अमित कुमार, राजेन्द्र सिंह, नरेश शाक्य, आकाश धाकड़, आर. चालक विनीत टण्डन की सराहनीय भूमिका रही है।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल