इरफान अंसारी रिपोर्टर
उज्जैन
समस्त में आउटसोर्स नगर निगम कर्मचारी प्रकाश विभाग का भुगतान नहीं होने से कर्मचारी हड़ताल पर

जानकारी देते हुए मुकेश ने बताया
हमारा विगत कंपनी कृष्णा सिक्योरिटी भोपाल जिसका हमारा भुगतान नवंबर व दिसंबर का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है और ना ही हमारा ईपीएफओ हमारे अकाउंट में डाला गया है हमारा 17 माह का आईपीओ का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है और अभी वर्तमान में कंपनी द्वारा दिया गया टेंडर ईगल हंटर दिल्ली जिसका जनवरी माह का भुगतान किया गया है तथा फरवरी माह का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है और इस माह भी वेतन नही दिया और ना ही हमें कलेक्ट्रेट से भुगतान किया जा रहा है हम समस्त कर्मचारी 98 है जिसमें जिसमें लाइनमैन को वेतन 8000 तथा हेल्पर को 6700 रुपए का भुगतान किया जाता है और ना ही महा ईपीएफओ डाला जा रहा है
अगर आज हमें वेतन नही मिला तो आज से हम हड़ताल करेंगे जब तक हमारी सुनवाई नही होगी जब तक हम काम नही करेंगे साथ ही हमे कलेक्टर रेट से वेतन दीया जाए
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें