✒उमरेठ पुलिस का एक अचरज भरा कार्य।।
‼पीड़ित महिला व उसके परिजनों के मुखकंठ से उमरेठ पुलिस को दी लाखों दुआएं ।।


पंकज दुबे रिपोर्टर
✒जुन्नारदेव/ उमरेठ :- जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव उईके के निर्देशन में जिले भर में घटित आकस्मिक घटनाओं दुर्घटनाओं का सौहार्दपूर्ण ढंग से निकाल कर हरसंभव पीड़ितों की मदद करने के एक आदेश के परिपेक्ष्य में और परासिया एसडीओपी अनिल शुक्ला के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी राकेश बघेल ने एक विचित्र किंतु सत्य कार्य कर उमरेठ पुलिस के कार्यो का एक अच्छा संदेश जनता के बीच दिया।।
‼ मिली जानकारी अनुसार आज ग्राम गाजनडोह की निवासरत महिला अपने रिश्ते में भाई के साथ ससुराल गुढी जाते वक्त उसका बैग रास्ते मे कही गिर गया।।
‼ पीड़िता के अनुसार गिरे बैग में एक वजनी चांदी की पायल और दो नग सोने के मंगलसूत्र जिसमे से एक पेंडल युक्त है जिसकी अनुमानतः कीमत ₹135000 के करीब बतायी गयी।।
‼ पीड़ित प्रार्थीया ने जिसकी तत्काल सूचना थाना उमरेठ को दी जहाँ ड्यूटी ऑफिसर बलवंत सिंह कौरव ने तुरंत थाने के एएसआई के के सेन प्रधान आरक्षक नितेश राजपूत आरक्षक क्रमशः प्रकाश दाहिकर बैदेही प्रसाद को घटनास्थल के लिए रवाना किया।।
‼ रवानगी लिए दल ने तुरंत संचार क्रांति के माध्यम से अपने सूचना तंत्र को सक्रिय किया।।
‼ जिसके फलस्वरूप उक्त गुमनामी बैग थाना क्षेत्र के ही ग्राम थावड़ी दामोदर के एक व्यक्ति के पास होने की जानकारी लगी।।
‼ जिस पर से गठित दल ने उक्त व्यक्ति से बैग लेकर पीड़िता को सभी के समक्ष सामान की तसदीकी करवाकर लाखो का गुम हुआ जेवर दिया।।
‼ उमरेठ पुलिस को पीड़ित महिला और उसके रिश्तेदारों ने खूब दुआएं दी।।
‼ इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उमरेठ राकेश बघेल , उप निरी.बलवंत सिंह कौरव के अतिरिक्त प्रधान आरक्षक क्रमश: नितेश ठाकुर आरक्षक प्रकाश दाहिकर वैदेही प्रसाद ने अहम भूमिका निभाई।।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो