विजय चोहान रिपोर्टर









कुक्षी – बीती रात कुक्षी थानांतर्गत ग्राम तलवाड़ा में दबंग ऊंची जाति वालो द्वारा अनुसूचित जाति के लड़कों के साथ जातिगत बखान कर मारपीट की गई और उनकी मोटरसाइकल को पत्थरो से तोड़ दी। मोटर सायकल की हालत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दलित लड़के अपनी जान बचाकर नही भागते तो उनका क्या हश्र होता !
जिन्होंने अपनी रक्षा के लिए पुलिस को बुलाया उन्ही फरियादी के खिलाफ दबंगों के दबाव में मुक़दमा दर्ज किया गया।
फरियादी पीड़िता द्वारा बताया गया कि कुक्षी थाने में पदस्थ थानेदार पाटीदार ने अपनी जाति वालो के खिलाफ रिपोर्ट नही लिखी और उसे डॉट डपटकर बैरंग लौटा दिया।
क्ल सुबह पुलिस अधीक्षक धार से न्याय की भीख मांगने जायेगी पीड़ित महिला।
More Stories
भाजपा के पटपडा मंडल की कामकाजी बैठक का आयोजन मांडईमाल में हुआ/संवाददाता/पंकज दुबे/मोरडोंगरी/उमरेठ/परासिया
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर