वालिया चौहान रिपोर्टर

🙏🙏मप्र बलाई समाज महासंघ तें ई. गंधवानी के तत्वाधान मे सर्व बलाई समाज एवं डॉ. भीमराव के अम्बेडकर शुभचिंतको कि बैठक डॉ. भीमराव अम्बेडकर कि 131वि जयंती आयोजित कि गईं जिसमे उपस्थित सभी शुभचिंतको ने एक रैली निकलने काआयोजन करने सर्व सहमति से निर्णय लिया l जिसकी जिसकी सहमति, सलाह, एवं उचित आर्थिक सहयोग के लिए समाज एवं शुभचिंतको से घर घर जाकर सहमति लीगयी l दिनांक 7-4-2022से 14-4-2022तक सभी ने जयंती मनाने कि तैयारी के लिए समय देने का निर्णय लिया l बैठक मे वालिया चौहान, मांगीलाल सूर्यवंशी, रमेश चंद्र भालके,पन्नालाल सूर्यवंशी, दिनेश सूर्यवंशी गणेश कवारे, राजेंद्र सूर्यवंशी,भूपेंद्र पिपलाद, सुरेश चौहान,महेश वानखेड़े, अभिषेक सोलंकी,रोहित सूर्यवंशी,राजकुमार सोलंकी,जगदीश भवेल,आशीष सोलंकी,ललित पिछोडवाल, गोलू पिछोड़ावाल, लखन, पिछोडवाल, सुमित वानखेड़े, लक्की पिछोडवाल, राज पिछोडवाल,गोविन्द गोयल, आदि कई डॉ. सा. अम्बेडकर के शुभचिंतक उपस्थित हुये l बैठक कि अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ मांगीलाल सूर्यवंशी द्वारा कि गईं एवं दीप प्रज्वलनवालिया चौहान पन्नालाल सूर्यवंशी द्वारा एवं संचालन गणेश कवारे द्वारा किया गया, दिनेश सूर्यवंशी द्वारा सभी का आभार मानकर धन्यवाद देकर डॉ. अम्बेडकर कि जयंती मनाने कि शुभकामनायें प्रेषित कि गईं l गंधवानी से वालिया चौहान की खबर
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ