शेख़ आसिफ़ रिपोर्टर
खंडवा। रमा कालोनी रोड सिंधी कालोनी स्थित आस्था केंद्र आशापुरा माता मंदिर में चेत्र नवमी के अवसर पर 31 वर्षों से जारी परंपरानुसार हवन यज्ञ एवं माता स्वरूपा 9 कन्याओं का पूजन, चरण पखारकर, चुनरी ओडाने के बाद कन्या भोज एवं मां भगवती के विशाल भंडार का आयोजन हुआ। 9 दिनों तक माताजी की अखंड ज्योत का प्रज्ज्वलन भी मंदिर में किया गया। यह जानकारी देते हुए समिति प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि मंदिर प्रमुख लालू बाबाजी के सानिध्य में रविवार 10 अप्रैल को प्रात: 9 बजे मंदिर परिसर में हवन यज्ञ संपन्न हुआ। तत्पश्चात माता स्वरुपा 9 कन्याओं के चरण पखारकर चुनरी ओढ़ीई जाकर परंपरागत पूजन एवं कन्या भोज पश्चात श्रद्धालुओं को महाप्रसादी का वितरण हुआ। शाम को नगर स्थित दूध तलाई जलाशय पर घट विसर्जन किया गया। इस मौके पर मंदिर समिति के नवीन गंगवानी, ताराचंद कृपलानी, भानु गंगवानी, राजू संतवानी, विशाल साहनी, रमेश कृपलानी, भरत गंगवानी, राजा किशनचंद विशनानी, हरीश मलानी, मुकेश चेलानी, सोनू मेठवानी, कालू मेठवानी, निर्मल मंगवानी, डाम नावानी, राहुल होतवानी, रवि गोगीया, माता बहनों के साथ श्रद्धालुजन बड़ी संख्या में उपस्थित थें।

More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो