







अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ ग्वालियर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही
थाना जनकगंज पुलिस ने 02 तस्करों को 01 लाख 40 हजार रूपये कीमत की 14 ग्राम स्मैक सहित किया गिरफ्तार
ग्वालियर। दिनांक 24.04.2022 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में अवैध मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान अति0 पुलिस अधीक्षक शहर पश्चिम श्री सतेन्द्र सिंह तोमर ने अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को थाना बल की टीम बनाकर अपने-अपने थाना क्षेत्र में मुखबिर मामूर कर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले बदमाशों की धरपकड हेतु निर्देशित किया।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक लश्कर श्री आत्माराम शर्मा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुये दिनांक 23/24.04.2022 की दरमियानी रात को थाना प्रभारी जनकगंज निरी0 संतोष यादव को सूचना प्राप्त हुई कि काली माता मंदिर बेलदारपुरा में एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ बिक्री करने की फिराक में खडा है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी जनकगंज ने मय थाना बल की टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर देखा तो वहॉ एक संदिग्ध व्यक्ति खडा हुआ मिला जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर धरदबोच लिया गया। उक्त पकडे गये व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से 7 ग्राम स्मैक की पुडिया कुल कीमती 70 हजार रूपये विधिवत जप्त की गयी। उक्त पकडे गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया कि उसका एक साथी थाना जनकगंज क्षेत्र में भैस मंडी में कुआ के पास निम्मा जी की खोह में स्मैक की बिक्री कर रहा है। उक्त पकडे गये बदमाश की निशांदेही पर पुलिस टीम द्वारा भैस मंडी में कुआ के पास निम्मा जी की खोह से एक अन्य तस्कर को गिरफ्तार किया जिसके पास से 7 ग्राम स्मैक की पुडिया कुल कीमती 70 हजार रूपये जप्त की गयी। पकडे गये दोनों तस्करों के खिलाफ थाना जनकगंज में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जप्त मशरूका:- 14 ग्राम स्मैक कुल कीमत 01 लाख 40 हजार रूपये
सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जनकगंज निरी0 संतोष यादव, उनि0 अजीम अंसारी, सउनि0 कमलेश सिंह यादव, प्र.आर0 विजेन्द्र जाट, कौशलेश शर्मा, सतीश परिहार, आर0 जसवीर गुर्जर, प्रशांत शर्मा, महेन्द्र बरेलिया, चालक इंद्रप्रकाश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल