


क्राईम ब्रांच व थाना पड़ाव पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
ग्वालियर पुलिस ने रेल्वे कालोनी के पास आईपीएल पर ऑनलाईन सट्टा खिलाते हुए दो सटोरिये को पकड़ा
ऽ पुलिस टीम ने तीन मोबाइल तथा 60,000/-रूपये नगद किये जप्त।
ऽ पकड़े गये सटोरिये से ऑनलाईन सट्टे का लगभग 50 लाख से अधिक का हिसाब किताब मिला।
ग्वालियर 24.04.2022 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे को दिनांक 23.04.2022 को रात्रि में जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना पड़ाव क्षेत्र में रेल्वे कालोनी के पास स्थित सामुदायिक भवन के पीछे दो व्यक्ति मोबाइल पर आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहे हैं। उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही हेतु एसएसपी ग्वालियर ने अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया को पुलिस की टीम को आईपीएल क्रिकेट पर हार-जीत का दाब लगाकर सट्टा खिलवा रहे सटोरियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) श्रीमती मृगाखी डेका,भापुसे से समन्वय स्थापित कर क्राईम ब्रांच व थाना पड़ाव पुलिस की संयुक्त टीम को सटोरियों को पकड़ने हेतु लगाया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में डीएसपी अपराध श्री रत्नेश तोमर एवं सीएसपी इन्दरगंज श्री विजय भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता एवं थाना प्रभारी पड़ाव निरीक्षक विवेक अष्ठाना के नेतृत्व में दिनांक 23.04.2022 की रात्रि में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान रेल्वे कालोनी के पास स्थित सामुदायिक भवन के पास कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर दो व्यक्ति दिखे जिनके मोबाइल पर लगातार कॉल आ रहे थे। दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया और उनके मोबाइलों को चेक करने पर उसमें आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन सट्टा चलता पाया गया, जिसमें पकड़े गये दोनों सटोरिये हार-जीत पर हैदराबाद और आरसीवी के बीच चल रहे मैच पर ऑनलाईन दाब लगाकर सट्टा खिला रहे थे। सटोरियों के पास से पुलिस टीम को तीन मोबाइल, 60 हजार रूपये नगद तथा लगभग 50 लाख से अधिक का हिसाब-किताब मिला। पकड़े गये दोनों सटोरियों ने पुलिस टीम को बताया कि वह ऑनलाईन साईड के माध्यम से हार-जीत का दाब लगाकर सट्टा खिला रहे थे। पकड़े गये सटोरियों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों को आईडी मुरैना जिले के जौरा का रहने वाला एक व्यक्ति उपलब्ध कराता है तथा हमारे 200 क्लाइंट और 11 बुकिंग एजेंट आईडी हैं। सटोरियों से जप्त किये गये मोबाइल में 50 लाख से अधिक का हिसाब किताव भी मिला है। पकड़े गये दोनों सटोरियों ने पूछताछ में बताया कि सट्टा खेलने वाले ग्राहकों की वेबसाईट के माध्यम से आईडी बनाकर आईपीएल का ऑनलाईन सट्टा खिलाया जाता है। पकड़े गये दोनों सटोरियों तथा आईडी उपलब्ध कराने वाले के खिलाफ थाना पड़ाव में धारा 4क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट एवं 109, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व किया गया।
बरामद मशरूका:- तीन मोबाइल, 60,000/-रूपये नगद।
सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्राईम ब्र्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता, थाना प्रभारी पड़ाव निरीक्षक विवेक अष्ठाना क्राईम ब्रांच टीम- सउनि राजीव सोलंकीे, प्र.आर. रामबाबू, अनिल गुप्ता, आरक्षक आशीष शर्मा, गौरव आर्य, सोनू परिहार थाना पड़ाव टीम- उनि दीपेन्द्र राजावत, सउनि दुर्गाप्रसाद, प्र.आर.शैलेश परमार की सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल