ब्यूरो चीफ कौशलेंद्र तोमर

वीडियोग्राफर से लूट करने वाले दो आरोपित अवैध हथियारों के साथ पकड़े
पोरसा। शादी समारोह से लगुन फलदान के कार्यक्रम को शूट कर वापस लौट रहे वीडियोग्राफर के साथ दो हथियारबंद बदमाशाें ने लूट को अंजाम दिया था। बदमाश वीडियो कैमरा, फोटो कैमरा, मोबाइल व एलसीडी व पर्स लूट कर ले गए। पुलिस ने इस मामले में लूट की धाराओं में मामला दर्ज कर पतारसी की। जिस पर पुलिस ने आज दो आरोपितों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही वीडियाेग्राफर से लूटा गया करीब दो लाख रुयये का माल भी बरामद कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक गत 17 अप्रैल की रात को एक स्टूडियो पर काम करने वाला वीडियोग्राफर अमनप्रताप सिंह तोमर बड़ी की जौटई गांव गया था। फलदान शूट करने के बाद वह रात के समय वापस पोरसा आ रहा था। इसी बीच जौटई रोड पर गैस एजेंसी के पास उसे चार युवकों ने रोक लिया और कट्टे की नोंक पर उससे एक वीडियो कैमरा, एक फोटो कैमरा, छोटी एलसीडी, मोबाइल व उसका पर्स जिसमें 300 रुपये थे, लूट ले गए। दूसरे दिन अमनप्रताप ने अपने स्टूडियो मालिक के साथ थाने पहुंचकर इस बात की शिकायत की। पुलिस ने इस मामले में लूट का मामला दर्ज कर लूटेरों की खोजबीन शुरू कर दी। इसी बीच टीआइ को पता चला कि इस लूट में छोटू उर्फ खालिद सिकरवार निवासी जौटई व करू उर्फ शिवम तोमर निवासी करके का पुरा शामिल थे। जिस पर पुलिस ने दोनों को ही अवैध हथियारों के साथ पकड़ लिया। इसके बाद लूट के बारे में पूछताछ की तो अपने साथियों के साथ इस बारदात में अंजाम देना कबूल कर लिया। इसके साथ ही लूट में प्रयुक्त बाइक सहित लूटा गया वीडियो कैमरा, एलसीडी, फोटो कैमरा बरामद कर लिया। बरामद माल की कीमत लगभग दो लाख रुपये है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है।
मुरैना से ब्यूरो चीफ कौशलेंद्र तोमर की खास रिपोर्ट
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल