राहुल राठोड़ रिपोर्टर
राजोद-राजोद व क्षेत्र के आसपास गांव में प्रतिदिन कहीं ना कहीं हवन पूजन और मंदिरों में धार्मिक आयोजन होते रहते हैं इस क्षेत्र में अब भागवत कथा के प्रती अधिक जागरूकता आने लगी है बड़े छोटे सभी गांव में भागवत ज्ञान गंगा का कार्यक्रम आयोजन हो रहै है ,इसी कड़ी में ग्राम हनुमंत्या (साजोद)में श्रद्धालु मेहता( मुकाती )परिवार ने हनुमंत्या( साजोद) मे संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन 25 ,4 ,2022 से दिनांक 2, 5 ,2022 तक आयोजन होगा।कथावाचक पंडित मयंक जी शर्मा के मधुर वाणी से सैकड़ों महिला पुरुष कथा का श्रवण कर रहे हैं। पंडित मयंक शर्मा जी सरल भाषा में ग्रामीणों को कथा का सार सरल वाणी से बता कर समझाते हैं जिससे दिनोंदिन श्रद्धालुओं की यह भीड़ बढ़ती जा रही है श्रद्धालु कथा शांतिपूर्वक श्रवण कर रहे हैं कथा के आयोजक हनुमंत्या मुकाती परिवार ने कथा सुनने का सभी धर्म प्रेमियों को आने का आग्रह किया है। फोटो कैप्शन

More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल