

क्राईम ब्रांच व थाना मुरार पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
ग्वालियर पुलिस ने ऑनलाईन सट्टा खिला रहे तीन सटोरियों को एक लाख रूपये नगद व तीन मोबाइल सहित किया गिरफ्तार
# थाना मुरार क्षेत्र में लाल टिपारा पर आईपीएल पर ऑनलाईन सट्टा खिलाते हुए तीन सटोरियों को पकड़ा।
# आरसीवी और राजस्थान रॉयल्स के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहे थे।
# पुलिस टीम को पकड़े गये सटोरियों से 03 मोबाइल तथा 01 लाख रूपये नगद मिले तथा लाखों का हिसाब-किताब मिला।
ग्वालियर 27.04.2022 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे को दिनांक 26.04.2022 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना मुरार क्षेत्र के लाल टिपारा के पास, कुछ लोग आरसीवी और राजस्थान रॉयल्स के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहा है। उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही हेतु एसएसपी ग्वालियर ने अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया को पुलिस की टीम को आईपीएल क्रिकेट पर हार-जीत का दाब लगाकर सट्टा खिलवा रहे व्यक्ति पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार श्री रत्नेश तोमर एवं डीएसपी अपराध श्री विजय भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता एवं थाना प्रभारी मुरार निरी. शैलेन्द्र भार्गव के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान लाल टिपारा पर कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम को लाल टिपारा पर मुखबिर के बताये अनुसार तीन व्यक्ति खड़े दिखे, जो मोबाइल पर लगातार बात कर रहे थे। पुलिस टीम को देखकर मोबाइल पर बात कर रहे तीनों लड़कों ने भागने का प्रयास किया। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये तीनों व्यक्तियों के मोबाइल चैक करने पर उसमें वेबसाईट खुली मिली जिसके माध्यम से यह लोग आरसीवी और राजस्थान रॉयल्स के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहे थे। पकड़े गये सटोरियों की तलाशी लेने पर एक के पास से 20 हजार रूपये नगद तथा वीवो कम्पनी का मोबाइल, दूसरे के पास से 70 हजार रूपये नगद एवं ओप्पो कम्पनी का मोबाइल तथा तीसरे सटोरिए के पास से 10 हजार रूपये नगद एवं एक सेमसंग कम्पनी का मोबाइल जप्त किया गया। इस प्रकार तीनों सटोरियों से कुल 01 लाख रूपये नगद एवं तीन मोबाइल जप्त किये गये। पकड़े गये सटोरियों ने पूछताछ में बताया कि सट्टा खेलने वाले ग्राहकों को वेबसाईट के माध्यम से आईडी बनाकर आईपीएल का ऑनलाईन सट्टा खिलाया जाता है और सट्टा खेलने वाले ग्राहकों को लाईव मैच के कुछ बॉल पीछे का मैच शो होता है, जिसका फायदा सट्टेवाज को मिलता हैं। पकड़े गये सटोरिया के खिलाफ थाना मुरार में अप0क्र0 356/22 धारा 4क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया गया। ग्वालियर क्राईम ब्रांच द्वारा विगत दिनों से लगातार आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहे व्यक्तियों पर कार्यवाही की जा रही है और इस प्रकार की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
पकड़े गये सटोरिया:- आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहे तीन सटोरियों को पकड़ा।
बरामद मशरूका: तीन मोबाइल तथा 01 लाख रूपये नगद।
सराहनीय भूमिका: उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्राईम ब्र्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता, थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक शैलेन्द्र भार्गव क्राईम ब्रांच टीम- उनि राजीव बिरथरे, आरक्षक नवीन पाराशर, रणवीर यादव, गौरव पवार थाना मुरार टीम- सउनि विश्राम सिंह, प्र.आर. चतुर सिंह, नीरज यादव, आरक्षक पंकज यादव की सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल