ब्रजेश पाटिल रिपोर्टर
सिराली थाना क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड, सहित अन्य जगहों पर खुलेआम सट्टा और जुआ के अड्डे चल रहे है। कांग्रेस नेता अभिजित शाह के मुताबिक सट्टा और जुआ स्थानीय भाजपा नेताओं और पुलिस प्रशासन के संरक्षण में चल रहा है। वही अभिजित शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से पुलिस प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन सटोरियों पर पुलिस उचित कार्यवाही नहीं कर पा रही है, क्योंकि यह भाजपा नेताओं के नेतृत्व मे चलाया जा रहा है, जिसके कारण सटोरियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है, नगर में चल रहे सट्टा कारोबार पर रोक नहीं लग पा रही है। पुलिस कार्रवाई के नाम पर जब तक सटोरियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाती है, लेकिन कुछ ही समय तक शांत होने के बाद यह अवैध कारोबार फिर शुरू हो जाता है। पुलिस की निगाह में भले ही सट्टा कारोबार बंद हो लेकिन हकीकत यह है कि नगर के विभिन्न मुहल्लों के साथ-साथ अब यह गांव देहात तक फैल चुका है, ग्रामीण क्षेत्रों मे सट्टे से और जल्द अमीर बनने की चाहत में गरीब और मजदूरी पेशा वर्ग बर्बाद हो रहे हैं। यहां तक कि बच्चे भी अब सट्टा लगा रहे हैं। जानकार लोगों का मानना है कि पुलिस से सेटिंग के चलते और सट्टे में लिप्त लोगों के पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई न होना भी इस पर रोक न लगने की एक बड़ी वजह है। फिलहाल वजह चाहे कुछ जो भी हो, लेकिन क्षेत्र में सट्टे का कारोबार बदस्तूर जारी है, सुत्रों की माने तो इससे अपराधिक मामलो मे लोगों को उतारने वाला सट्टा एवं जुआ खूब फलफूल रहा है। कस्बा सहित आसपास के गांवों में यह धंधा पुलिस की सरपरस्ती पर चल रहा है। इस धंधे में युवा पीढ़ी के अलावा बच्चे भी अपना भाग्य अजमा रहे हैं। इससे लोगों में आक्रोश है।


-: सिराली में अवैध रूप से सट्टा का बाजार खुलेआम चल रहा है, इसमें भाजपा नेताओं का हाथ है जिससे स्थानीय पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है-
कांग्रेस नेता अभिजित शाह
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश