कौशलेन्द्र तोमर रिपोर्टर
महिला दिवस पर कन्या पूजन कर मनाया लाडली लक्ष्मी उत्सव,,,,,,,,,,
पोरसा,,,,,,,,,, आज रेस्ट हाउस पोरसा पर नगर पालिका परिषद एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया गया जिसके तहत कन्याओं का पूजन किया गया लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र वितरित किए गए,
आज रेस्ट हाउस पर लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया गया जिसमें बतौर अतिथि विधायक कमलेश जाटव,Cmo रामबरन राजोरिया, परियोजना अधिकारी सपना यादव, बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, पूर्व विधायक कमलेश सुमन, साहाब सिंह तोमर,राम सिंह तोमर,कृष्णा निगम, अशोक सिंह तोमर, गुन्जन श्रत्रिय,दैवेन्द्र राजौरिया, राधा रानी गुप्ता,संदीप उपाध्याय,प्रतिभ तोमर, सुनीता तोमर,मथुरी त्रिवेदी,इस मौके पर नन्ही बालिकाओ का पूजन कर उपहार देकर के सम्मान किया गया,इस मौके पर मेघावी छात्राओ को प्रमाणपत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया, तथा लाडली लक्ष्मी योजना की पात्र बालिकाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए,,

मुरैना से ब्यूरो चीफ कौशलेंद्र तोमर
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल