कमलेश कावड़कर रिपोर्टर
भैंसदेही नगर से सटे ग्राम बरहापुर मे श्री खाटु श्याम परिवार के श्याम भक्तों के द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन किया है. जिसमेँ जबलपुर इटारसी और सुखतवा भोपाल के चर्चित भजन गायको के द्वारा सूंदर भजनो की प्रस्तुति की जावेगी.ग्राम के सालिकराम राने ,गोलू राने एंव जीतू घानेकर ने बताया की इस विशाल श्याम बाबा की भजन संध्या मे सुखतवा से भानू राठौर, इटारसी से अमन मालवी इटारसी, कृपा पटेल भोपाल से ,मोना राजपूत जबलपुर, भजन प्रवाहिक और प्रवाहिक के रुप मे अपनी प्रस्तुति देंगे, ग्राम बरहापुर के समस्त आयोजको ने बाबा श्यामप्रेमीजनो से भजन कीर्तन मे बडी संख्या मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की विनम्र अपील की हैं .श्याम परिवार ने बताया की दिन बुधवार शाम सात भजे से
प्रभु इच्छा तक इस भजन संध्या का आयोजन रामलीला प्रांगण बरहापुर मे होगा ।

भैंसदेही कमलेश कावड़कर की रिपोर्ट
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल