बाल किशोर मिश्रा रिपोर्टर






अटेर भिंड=अटेर ग्राम पंचायत के ग्रामीण जनों में स्वच्छता को लेकर आक्रोश दिखाई दिया। ग्रामीण जनों ने कहा अटेर ग्राम कोई सफाई नहीं कराई जाती है जहां केंद्र सरकार और राज्य सरकार स्वच्छता के लिए लाखों करोड़ों रुपए खर्च करती है वहीं पर अटेर के सरपंच व मेंबर अटेर ग्राम पंचायत की सफाई नहीं कराते हैं
मुख्य बाजार से लेकर अटेर बस्ती में जगह-जगह नालियों का पानी बहता है और जगह-जगह गंदगी दिखाई देती है जहां नालियों में पानी बहना चाहिए वह सड़कों पर बहता है। जब स्वच्छता को लेकर अटेर सरपंच गौरव राय से पूछा गया तो गौरव राय ने जवाब देने से इनकार कर दिया।
अभी हाल में ही अटेर ग्राम पंचायत में नल जल योजना के तहत पाइप लाइन डाली गई उसमें भी जगह-जगह पाइपलाइन में रिसाव होता रहता है।
उसका भी कोई सुधार नहीं किया गया।
अटेर तहसील से सदर बाजार तक जाने वाली सड़क का भी बुरा हाल दो महीने से टूटी पड़ी हुई है,उसका भी कोई सुधार नहीं।
समाजसेवी राधाकृष्ण पुरोहित, राषपति ओझा, मनीष समाधियां व अन्य लोगों ने भी अटेर ग्राम पंचायत में सफाई ना होने के कारण क्रोध व्यक्त किया।
अटेर ग्राम ग्राम पंचायत तहसील विधानसभा क्षेत्र होते हुए भी अटेर की दुर्दशा।
आखिर इस अटेर ग्राम पंचायत की दुर्दशा का जिम्मेदार कौन मेंबर, सरपंच ,जनपद सीईओ, तहसीलदार, एसडीएम ,कलेक्टर या फिर विधायक
🖊️बाल किशोर मिश्रा के साथ बलराम दीक्षित की रिपोर्ट news24X7🖊️
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल