स्टेट हेड एम.पी.अभिषेक शर्मा
थाना भोजपुर में फरियादी वीरम पिता नारायण सिंह राजपूत निवासी ग्राम ढावलीकला ने रिपोर्ट की कि वह ग्राम ढावली कला स्थित गौशाला मैं रोटी बना रहा था तभी गांव का बनेसिंह सौन्ध्या व धनराज सौन्ध्या दोनों शराब के नशे में गौशाला में आए और दोनों शराब के लिए पैसे मांगने लगे फरियादी ने पैसे देने से मना करने पर आरोपी गण ने अडिबाजी की और फरियादी को गंदी गंदी गालियां देकर मारपीट की जान से मारने की धमकी दी,
घटना की रिपोर्ट जब फरियादी ने थाने पर की तो घटना को थाना प्रभारी भोजपुर द्वारा गंभीरता से लेते हुए आरोपीगण बनेसिंह सौन्ध्या व धनराज पिता भवरलाल सोंधिया निवासी गण ग्राम ढावली कला के विरुद्ध अपराध धारा 294, 327, 506, 427, 34 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया!!

More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल