गोरमी सुच्चापुरा में लगी आग भैंस को बचाने गई हे महिला आग में झुलसी
108 इमरजेंसी एंबुलेंस के द्वारा पहुंचाया गया शीघ्र जिला अस्पताल भिंड
भिंड
घटना शुक्रवार सुबह 10:00 बजे की है गोरमी से 5 किलोमीटर दूर पड़ने वाले गांव,सुच्चापुरा निवासी बारेलाल पुत्र पुत्तीलाल के घर के बाहर रखें भूसे के कूप में अंजान कारणों के चलते सुबहआग लग गई, उनके मकान के पास में ही रह रहे उनके भतीजे देवेंद्र और दिनेश की दो भैंसें भी इस आगजनी में आग की लपटों की शिकार हो गई भैंस को आग की लपटों से बचाने गई देवेंद्र की पत्नी योग्यश्री उम्र 35 साल भी आग की लपटों में झुलस गई, जिस कारण उसके चेहरे में और और दाहिना हाथ आग में बुरी तरह झुलस गया मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया घायल महिला योग्यश्री को ग्रामीणों की मदद से शीघ्र समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल ऑफिसर आर,एन,तोमर ने 108 पर फोन लगाकर इमरजेंसी एंबुलेंस एंबुलेंस 108 को अवगत कराया 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के पायलेट मुरारी लाल गोस्वामी और उनके साथी ईएमटी दीपक वर्मा ने शीघ्रता दिखाते हुए जल्द सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोरमी पहुंचे और घायल महिला योग्य श्री की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल भिंड में भर्ती करवाया जिससे घायल महिला योग्य को समय पर सही उपचार दिलवाया जा सका
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल