इरफान अंसारी रिपोर्टर

उज्जैन जज़्बा शोशल फाउंडेसन द्वारा भेरूगढ़ स्थित समीर मरीज़ गार्डन में ईद मिलन एंव सम्मान समारोह आयोजित किया गया प्रोग्राम का संचालन ज़ज़्बा के मेंबर नईम खान ने किया
मुख्य अतिथियों के तौर पर ,
पाकीज़ा शोरुम संचालक मकसूद साहब ,
पार्षद,सलीम कबाड़ी , एडवोकेट ज़ाहिद नूर,शाकिर हुसैन खाल वाले,जैल अधीक्षक उषा राजे, कॉंग्रेस नेत्री नूरी खान,सहित सभी वरिष्ठ जनो को सांफ़ा बांध कर माला पहना कर सम्मानित किया एक्साइज अधिकारी सादाब एहमद सिद्दीकी अपने उतबोधन मे कहा की हिंदुस्तान गंगा जमनी तहज़ीब है है हमें अपने बच्चों को
सही तालिम देकर इस तहज़ीब को आगे बनाए रखना है
तो वही उत्बोधन में जैल अधीक्षक ऊषा राजे ने कहा में जैल में मस्जिद और मन्दिर दोनों की देखरेख करती हूँ गंगा जमुनी तहजीब उज्जैन की परंपरा है और यहां सब लोग मिलजुल कर सभी पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाते हैं।
आयोजक ने बताया इस प्रोग्राम में सभी जाति धर्म के।लोग शामिल है ओर ये आयोजन गेर राजनीतिक है
कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर काजी खलीलुर्रहमान और आबकारी अधिकारी जिला झाबुआ डॉ शादाब अहमद सिद्दीकी साहब ने की ।आभार जज़्बा सोशल फाउंडेशन के सदर इंज सरफराज कुरैशी साहब नईम खान समीर उल हक सफदर बैग जमीर उल हक़ अतर आलम अंसारी शफीक खान सिकंदर लाला, डा हनीफ राही।
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल