ब्यूरो चीफ आरिफ हुसैन की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मंशा अनुरूप टॉय बैंक की स्थापना की गई


अलीराजपुर, प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुरूप जिले की समस्त आंगनवाडी केन्द्रो के बच्चां को जनसहयोग से खिलौने संग्रहित करने का अभियान जिला स्तर पर भी चलाए जा रहा है। उन्होने बताया कि बच्चों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास में खिलौनों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है और साथ ही आंगनवाडी केन्द्रो में बच्चों की संख्या में भी इजाफा होगा ।
जिला कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने बताया कि टॉय बैंक की स्थापना जिले के समस्त विकास खण्ड स्तर पर कि गई । इस अभियान के तहत अलीराजपुर नगरीय क्षेत्र में खिलौने संग्रहित करने का कार्य प्रारंभ भी किया गया इस अभियान के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान ने भाग लिया उन्होने घर घर जाकर बच्चों के लिए खिलौने एकत्रित करने का प्रयास किया ।
प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन ने जिले प्रबृद्ध नागरिकें से अपील करते हुए कहा कि बच्चों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए अप्रयुक्त व अच्छी स्थिति वाले खिलौने व पुस्तके आंगनवाडियों में प्रदान करने के लिए सहयोग करें। कोई भी नागरिक अपनी क्षमतानुसार खिलौने व पुस्तकें आंगनवाडी केन्द्र संचालन के समय या कार्यालयीन समय में जिले के समस्त विकास खण्ड स्थित एकीकृत बाल विकास परियोजना पर उपलब्ध करा सकते है।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ