इरफान अंसारी रिपोर्टर

आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए ठेला लेकर सांसद ने इकठ्ठा किये खिलोने
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए खिलोने इकठ्ठे करने की इस मुहिम की शुरुआत राजधानी भोपाल से की थी । इसी कड़ी में उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया आमजन के बीच ठेला लेकर वार्ड 15 स्थित गीता कॉलोनी में भाजपा महिला मोर्चा व कार्यकर्ताओं द्वारा आमजन से खिलोने इकठ्ठे किये गए ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराज चौहान बच्चों के प्रति विशेष स्नेह और करुणा रखते हैं। बच्चों के प्रति उनका यही भाव प्रदेश सरकार की नीतियों में भी दिखाई देता है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए जो पहल की है, यह सिर्फ कुछ खिलौने एकत्र करने भर का प्रयास नहीं है। वास्तव में मुख्यमंत्री यह चाहते हैं कि इन बच्चों की स्थिति, इनके स्वास्थ्य, इनकी खुशहाली और इनके विकास की चिंता सिर्फ सरकार तक सीमित न रहे, बल्कि समाज भी इसमें सहभागी हो। मुख्यमंत्री के इस अभियान को प्रदेश में जिस तरह जनसमर्थन मिल रहा है, उससे यह साफ हो जाता है कि मुख्यमंत्री की यह पहल अपने उद्देश्यों में सफल हो रही है। उनकी इस पहल ने प्रदेश के जन-जन को आंगनबाड़ी के बच्चों से जोड़ दिया है। यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोग बच्चों के लिए खिलौने और अन्य खेल सामग्री देने के लिए आगे आ रहे हैं। और आगामी दिनों में नगर के हर क्षेत्र में जाकर खिलोने एकत्रित किये जाएंगे । इस अवसर पर विधायक पारस जैन, प्रदेश कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा, महामंत्री सत्यनारायण खोईवाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला यादव, श्रीमती मीना जोनवाल, श्रीमती कलावती यादव, जगदीश पांचाल, ओम अग्रवाल, सुरेश गिरी, राकेश पंड्या, संजय कोरट, गब्बर भाटी, श्रीमती प्रियंका सेंगर, श्रीमती अपेक्षा शुक्ला, श्रीमती प्रेमलता बेंडवाल, श्रीमती दुर्गा चौधरी, अंजली लॉट, मिथलेश मिश्रा, पूर्णिमा भट्ट, हीरामणि कहार, दुर्गा बिलोटिया, कविता राठौर, टीना गुजराती, मुस्कान सिसोदिया, सहित महिला मोर्चा की पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश