इरफान अंसारी रिपोर्टर
जुएं-सट्टे के अड्डे पर कोतवाली पुलिस की छापामार कार्यवाही
16 सटोरियों को गिरफ्तार कर 22 हजार नगद जब्त, सवा लाख का मिला हिसाब

देवास। पुलिस भले ही दावा करती रहे कि शहर में जुआ-सट्टा बंद है, किंतु जमीनी हकीकत यह है कि शहर में आज भी आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर जुएं-सट्टे के अड़े अड्डे संचालित हो रहे है। इस बात की जानकारी पुलिस के अधीनस्थ अमले को भी होती है, किंतु वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत नहीं कराया जाता है। हालांकि गुरुवार को सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के निर्देश पर कोतवाली टीआई महेंद्रसिंह परमार ने अपनी टीम के साथ उज्जैन रोड रेलवे ब्रिज के नीचे घेराबंदी कर 16 जुआरियों को धरदबोचा और उनके कब्जे से 22 हजार 370 रुपये नगद जब्त कर लिये। जबकि इनके कब्जे से सट्टा पर्ची व अन्य हिसाब सवा लाख रुपये का मिला है। इससे साफ जाहिर होता है कि जुएं-सट्टे के अड्डे पर प्रतिदिन लाखों रुपये की हार-जीत होती है। पुलिस ने यहां से
कमरुद्दीन पिता अब्दुल लतीफ निवासी उज्जैन, जाहिद पिता जाकिर कर्मचारी कालोनी देवास, हरि मंगेश उर्फ जादू पिता जगदीश चौहान उत्तम नगर देवास, अब्दुल रजाक उर्फ अरबू चिता पिता अब्दुल सलाम कर्मचारी कालोनी देवास, जितेंद्र उर्फ जीतू पिता जगदीश पटेल निवासी इंदौर, असलम खान पिता आगा पठान मोहसिनपुरा, आलम उर्फ बबलू पिता अब्दुल मुजीद कुरैशी जयश्री नगर, ईश्वर पिता तकेसिंह सिसौदिया गोपाल नगर इटावा, विजय उर्फ गब्बूलाल साहू निवासी इंदौर, मनोजसिंह पिता उमराव सिंह राजपूत निवासी उज्जैन, दिनेश पिता भगवानसिंह अर्जुन नगर, आशिक शेख पिता याकूब शेख सुतार बाखल, संतोष पिता रामचंद्र सेन सुभाष चौक, मुजफ्फर पिता मुबारिक हुसैन पीठा रोड देवास, सुरेश पिता शांतिलाल जैन शाजापुर, विनोद पिता हीरालाल कुमावत संजय नगर अमोना को गिरफ्तार किया है।
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल