शेख़ आसिफ़ न्यूज़24×7इंडिया
*मतदान के दिन संवेदनशील मतदान केन्द्रों का करें सतत निरीक्षण*
*सेक्टर अधिकारी व पुलिस अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने दिए निर्देश*
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत द्वितीय चरण के निर्वाचन के संबंध में आवश्यक विचार-विमर्श के लिए सेक्टर पुलिस अधिकारी, समस्त कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं विकासखण्ड पुनासा व खालवा के अन्तर्गत द्वितीय चरण के लिये नियुक्त सेक्टर अधिकारियों की बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनूप कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि 1 जुलाई को खालवा व पुनासा विकासखण्ड के लिए मतदान सम्पन्न होगा। इसके लिए 30 जून को मतदान दल रवाना होंगे। बैठक में उन्होंने सभी पुलिस अधिकारी व सेक्टर अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी आपसी सामन्जस बनाकर मतदान के दिन व मतदान के पूर्व संवेदनशील क्षेत्र में जाकर भ्रमण करें। मतदान केन्द्रों पर कोई भी समस्या आने पर तत्काल सेक्टर अधिकारी रिटर्निंग अधिकारी को सूचना देंगे।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा। मतदान केन्द्रों पर अनावश्यक भीड़ न जमा हो इसका विशेष ध्यान रखें। सभी मतदान दल समय पर पहुंच जायें और सभी समय पर आ जायें यह भी सुनिश्चित किया जायें। सभी मतदान कर्मी स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से नीडर होकर मतदान करवायें। उन्होंने कहा कि मतदान दल व पीठासीन अधिकारी मतदान केन्द्र पहुंचने के पश्चात अपनी दूसरे दिन की तैयारियां पूर्ण कर लें, ताकि समय पर मतदान सम्पन्न हो सके। सभी मतदान केन्द्रों पर पुलिस तैनात रहेगी। सेक्टर अधिकारी व पुलिस अधिकारी आपसी सामन्जस बनाकर मतदान के दिन कार्य करें। मतदान के तुरंत पश्चात मतगणना की जायें। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी सेक्टर अधिकारी व पुलिस अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अपना सूचना तंत्र मजबूत रखें, ताकि कोई भी अप्रिय घटना होने पर तत्काल सूचना मिल सकें। संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सेक्टर अधिकारी व पुलिस अधिकारी नियमित रूप से भ्रमण कर मतदान केन्द्रों की स्थिति की जानकारी लें और मतगणना के समय भी निगरानी रखी जाये। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सीमा अलावा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश