इरफान अंसारी रिपोर्टर
उज्जैन नगर निगम चुनाव को लेकर आज कांग्रेस पार्टी ने उज्जैन विकास का विजन डॉक्यूमेंट “संकल्प पत्र” होटल श्री गंगा में आयोजित पत्रकारवार्ता में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, महापौर प्रत्याशी महेश परमार, पूर्व सांसद सत्यनारायण पवार, वरिष्ठ नेता मनोहर बैरागी, राजहुजुर सिंह गौर, विधायक कुणाल चौधरी, शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया की उपस्तिथि जारी किया….
1. मोक्षदायनी माँ शिप्रा नदी के शुद्धिकरण एवं सप्त सागर तालाबों का आधुनिक सौंदर्यीकरण को प्राथमिकता के साथ क्रियान्वित
करना।
प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, गरीब हितग्राहियों से जुड़ी केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न
योजनाओं को नगर निगम के माध्यम से जरूरतमंद नागरिकों तक पहुंचाना। शहर में रोजगार के अवसर बढ़ाने हेतु नई योजनाओं के साथ औद्योगिक क्षेत्र को विकसित कर उज्जैन को औद्यागिक नगरी के रूप में स्थापित करना एवं युवाओं को शिक्षा-रोजगार के लिए इनक्यूबेशन कम को वर्किंग स्पेस सेंटर खाले जायेगें । 3.
4.
शहर में टाटा प्रोजेक्ट से जर्जर हुई सड़कों का डामरीकरण एवं सीमेंट क्रांक्रीट से पुनः निर्माण कराना।
5. शहर के प्रमुख स्थानों को वाई फाई झोन की सुविधा देना, समुचित प्रकाश व्यवस्था हेतु स्ट्रीट लाईट एवं सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी केमरों से आधुनिकरण करना। शहर में आम नागरिकों के लिए स्मार्ट पार्क के साथ, सुविधाजनक योग केन्द्र, युवाओं को खेला में प्रोत्साहन हेतु राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम एवं कोठी रोड़ स्थित स्वीमिंग पुल का नव निर्माण करना जिसमें राष्ट्रीय स्तर की तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन 6.
कराया जा सके।
नगर निगम के अंतर्गत जारी किये जाने वाले दस्तावेज जैसे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, राशन कार्ड, बीपीएल
7.
कार्ड, समग्र आईडी आदि महत्वपूर्ण दस्तावेज नागरिकों के घरों तक पहुंचाना। शहर के सभी वार्डो में अच्छी साफ-सफाई व्यवस्था के लिये नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारीगण के साथ आप सभी सम्मानित शहरवासियों की सहभागिता के साथ सदैव तत्पर रहना। 8.
9.
10.
नगर निगम की रोजगार-स्वास्थय – शिक्षा संबंधी सभी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाना।
आगामी 5 वर्षों तक संपत्ति कर एवं जल कर में किसी तरह की कोई वृद्धि नहीं करना, 500 स्के. फीट तक निर्मित भवनों पर
सम्पत्ति कर नहीं लगाया जायेगा। शहर में हाट, ठेला, रेहडी, छोटा व्यापार कर भरण-पोषण करने वालों को स्थायी लाईसेंस देकर दैनिक कर से मुक्त रखा जायेगा 1 11.
12. शहर के प्राचीन मंदिरों जैसे चिंतामण गणेश, गढ़कालिका, त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर, सिद्धवट, सांदीपनी आश्रम, काल भैरव, भर्तहरी गुफा, वाल्मिकी धाम इत्यादि के मार्गों की उत्तम व्यवस्था कराना।
13. निगम के प्रशासक कार्यालय में पिछले 2 वर्षों के अंतर्गत जितने भी करों (टेक्स) में वृद्धि की गयी है उसका युक्ति युक्तकरण करते हुए आम नागरिकों को सुविधा दी जावेगी।
14. आगामी सिंहस्थ महापर्व 2028 को देखते हुए शहर के धार्मिक एवं सामाजिक संस्थानों के साथ समिति का गठन किया जायेगा जिनके सुझावों के आधार पर सिंहस्थ की तैयारिया की जायेगी जिससे आयोजन को भव्यता मिले साथ ही सिंहस्थ की अतिक्रमण भूमि को तुरंत मुक्त कराकर संपूर्ण मेला क्षेत्र, मेला पहुंच मार्गों, पंचक्रोशी मार्ग एवं मंदिरों के आस पास अविलंब वृहद स्तर पर वृषारोपण कराया जायेगा ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को हरियाली एवं स्वच्छ वातावरण मिले।
15. उज्जैन शहर को देश के श्रेष्ठ टूरिज्म स्थल के रूप में प्रचारित करने हेतु श्री महाकाल मंदिर, शिप्रा-नर्मदा के पवित्र जल में स्नान, चौरासी महादेव दर्शन, पौराणिक शिक्षा स्थली सांदीपनी आश्रम, अवंति पार्श्वनाथ जैन मंदिर, तपोभूमि आदि पूज्यनीय एवं दर्शनीय स्थलों के प्राचीन महत्व को प्रचारित कर पर्यटन को प्रोत्साहन ।
16.
शहर में झोन स्तर पर जन सुविधा हेतु निःशुल्क चिकित्सा केन्द्रों (मोहल्ला क्लिनिक) की स्थापना की जायेगी।
17. शहर को आवारा पशु-मवेशियों से मुक्त कराया जायेगा। झोन स्तर पर गौशालाओं का निमार्ण कर समुचित
: 18. फ्रीगंज नवीन ओवर ब्रीज का निर्माण एवं देवास गेट बस स्टेण्ड आधुनिकरण ।
19. शहर की पेयजल समस्या के स्थायी निराकरण की दिशा में गंभीर नदी पर नया बांध बनाया जायेगा एवं शहर में हर घर शुद्ध पेय जल पहुंचे यह सुनिश्चित किया जायेगा। शहर की सभी कॉलोनियों में गंदे पानी से निजात दिलाने के लिए प्यूरीफायर लगाये •जाने की कार्ययोजना तैयार की जायेगी। शहर की सभी पानी की टंकियों को भरने की नवीनतम व्यवस्था की जायेगी जिससे सुलभ जलप्रदाय हो सके।
20. जनता की सुविधा एवं भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के लिए भवन निर्माण अनुज्ञा / स्वीकृति एवं नामांतरण समय सीमा में करने की व्यवस्था एवं अवैध कॉलोनियों को वैद्य करने की कार्यवाही में गति लाकर नियमानुसार सशुल्क वैद्य किया जायेगा एवं वैद्य कालोनियों में जरूरतमंद लोगों को सुविधानुसार मकान दिलाने का कार्य किया जायेगा एवं निगम की समस्त परमिशन, दस्तावेज, सुविधाएं व कार्य हेतु एकल खिड़की व्यवस्था लागू करना।
21. नगर पालिका निगम के सभी प्रशासनिक भवनों (मुख्य भवन तथा झोन भवन) पर आगंतुकों हेतु स्वागत कक्ष एवं वेटिंग हॉल का निर्माण करना। स्वागत कक्ष में निगम कर्मचारी नियुक्त करना, जो आने वाले नागरिकों की समस्या के समाधान के लिए मार्गदर्शित करेगा। शिकायत बॉक्स लगाना जिसको प्रतिदिन खोला जायेगा और शिकायतों का त्वरित निराकरण भी किया जायेगा।
22.
शहर में जलभराव की समस्या के स्थायी निदान हेतु ड्रेनेज की सुदृढ़ व्यवस्था करना ।
23 महाकाल नगरी की पवित्रता कायम रखने के लिए सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों से 100 मीटर के दायरे में आने वाली शराब व मांस की दुकानों को हटाया जायेगा एवं आवश्यक वस्तुओं एवं सुविधा बाजार को 24 घंटे खुला रखा जायेगा। महाकाल मंदिर दर्शन व्यवस्था को पूर्णतः शुल्क मुक्त कर, स्थानीय दर्शनार्थियों को आधार कार्ड को दिखाने पर पृथक द्वार से 24.
दर्शन व्यवस्था करायी जायेगी एवं मंदिर परिसर में कार्यरत कर्मचारियों की ठेका पद्धति को बंद कर वर्तमान में कार्यरत
कर्मचारियों का नियमितिकरण किया जायेगा।
25. संपूर्ण शहर में स्मार्ट प्रसाधन गृह, विशेषकर महिला प्रसाधनगृहों की स्थापना ।
26. शहर में आने वाली सभी समाजों की धर्मशालाओं को संपत्ति कर से मुक्त रखा जायेगा ।
27. शहर में झोन स्तर पर मांगलिक भवन / कम्यूनिटी हॉल का निर्माण जिससे गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों को कम दर पर कार्यक्रम करने हेतु स्थान मिल सके। शहर के हर वार्ड में स्मार्ट आंगनवाड़ी और प्राथमिक स्कूल की स्थापना जिससे गरीब, वंचित बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा के
38.
अवसर मिल सके। शहर की जनता व युवाओं की मोहल्ला समिति बनाकर उनकी राय अनुसार विकास योजना बनायेंगे, जिसमें व्यापारी, फुटकर व्यापारी, छात्र-छात्राएं, सर्वधर्म समिति, सामाजिक संस्थान एवं गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। 29.
30 युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से नगर निगम में रोजगार सेल, प्रत्येक 500 मीटर पर सांची पाइंट खोलने की अनुमति जिसमें उस वार्ड के रहवासी को प्राथमिकता दी जायेगी। नगर निगम में डेली वेजेस एवं संविदाकर्मियों को ग्रेड पे देंगे। जिसको 10 वर्ष पूर्ण हो गये हैं उनको स्थायी की श्रेणी में रखकर 31.
उनका वेतनमान नियमित के बराबर किया जायेगा।
32. शहर की सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के लिऐ महापौर प्रोत्साहन पुरस्कार योजना लागू करना एवं ठेका प्रथा समाप्त कर उन सफाई मित्रों के पदों को शहर की वर्तमान जनसंख्या एवं क्षेत्रफल के मान से नियमितिकरण करना व पुरानी पेंशन योजना प्रस्तावित करना ।
33.
शहर में संचालित ई-रिक्शा चालकों के लिए चार्जिंग पाइंट की स्थापना की जायेगी।
34. शहर के प्रमुख व्यावसायी क्षेत्र फ्रीगंज में मल्टी स्टोरी वाहन पार्किग का निर्माण किया जायेगा एवं फ्रीगंज कट चौक को अतिक्रमण मुक्त कराकर सुसज्जित किया जायेगा।
35. उज्जैन शहर का स्थापना दिवस उत्सव सम्राट विक्रमादित्य के नाम पर होगा।
36. सिटी बस पब्लिक ट्रांसपोर्टेश का नियमित सुचारु संचालन किया जायेगा एवं प्रमुख त्यौहारों पर महिलाओं के लिए निःशुल्क




More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल