थाना गोला का मंदिर पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, लूटेरो के पास से 48 हजार रूपये नगद किये बरामद
ग्वालियर। 01.07.2022। नगरीय निकाय चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे के निर्देश पर चोरों व लूटेरो विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 30.06.2022 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना गोला का मंदिर के लूटेरो व डकैती के प्रकरण में फरार लूटको थाना गोला का मंदिर क्षेत्रांर्तगत पटरी रोड़ पर किसी संगीन बारदात को अंजाम देने की फिराक में घूमते देखा गया है। उक्त सूचना पर से एसपी ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर पूर्व/अपराध श्री राजेश डण्डोतिया को थाना गोला का मंदिर पुलिस से उक्त सूचना की तस्दीक कराते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन नगर पुलिस अधीक्षक, मुरार श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोला का मंदिर निरी0 मिर्जा आसिफ बेग द्वारा मय थाना बल के मुखबिर के बताये स्थान पटरी रोड़ पर घेराबंदी कर उक्त घटना के दो आरोपियो को धरदबोचा। पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा फरियादी के साथ लूट व डकैती की घटना कारित करना स्वीकार किया गया। दोनों आरोपियों की निशादेही पर उनके पास से लूटी गई रकम मे से 48 हजार रूपये को बरामद कर लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपियों को थाना गोला का मंदिर के अपराध क्रमांक 402/22 धारा 394 भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट मे गिरफ्तार किया जाकर उससे घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
ज्ञात हो कि दिनांक 27.06 2022 को फरियादी द्वारा थाना गोला का मंदिर आकर रिपोर्ट की गई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उससे लिफ्ट लेकर कट्टे की नोंक पर उसे मिलिट्री ग्राउंड सरला फार्म ले जाया गया, जहां उसके व उसके 4-5 साथियों द्वारा कट्टे की नोंक पर फरियादी से उसके खाते में जमा रूपये यूपीआई के जरिये ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिये कहा गया। मेरे खाते में रूपये न होने की वजय से मेरे द्वारा अपने दोस्तों से 01 लाख 25 हजार रूपये अपने खाते में मंगवाये गये जिसे उन लोगों द्वारा जबरन यूपीआई के जरिये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया गया तथा मेरी जेब में रखे हुए 10 हजार रूपये नगद भी उनके द्वारा लूट लिये गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना गोला का मंदिर में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 402/22 धारा 394 भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों की तलाश की जा रही थी ।
बरामद मशरूका: 48 हजार रूपये नगद ।
सराहनीय भूमिका: उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोला का मंदिर निरी0 आसिफ मिर्जा बेग, उनि0 बृजमोहन शर्मा, हरेन्द्र भदौरिया, का0प्रआर0 इन्द्रपाल सिंह, शशिकांत शर्मा, सतेन्द्र राजावत, गिरार्ज सिंह, भानू सिकरवार की सराहनीय भूमिका रही ।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल