शेख़ आसिफ़ न्यूज़24×7इंडिया
*मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकली*
खंडवा।सिंधी समाज और लायंस क्लब खंडवा की परिकल्पना साईकल ग्रुप द्वारा रविवार सुबह मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
साईकल ग्रुप सह संयोजक कमल नागपाल ने बताया कि 143 वीं बार रैली निकली।सुबह 8 बजे रैली हिन्दुजा हॉस्पिटल से प्रारम्भ होकर सिंधी कॉलोनी और टैगोर कॉलोनी की गलियों से गुजरी। इस दौरान मतदाताओं से मतदान करने की अपील की गई।
मतदान कर के अपने मत की शक्ति पहचानें, चाहे किसे भी मत दें, लेकिन मतदान अवश्य करें,अपना अमूल्य मत देकर वार्ड और शहर को मजबूती दें, मतदान महादान… आदि नारों के साथ आम जनता को यह सन्देश दिया गया कि मतदान करना ही है।
इस अभियान के तहत डॉ ज़ी एल हिंदुजा ने कहा कि हर बार एक नया संदेश दिया जाता है,आज मतदान करने की अपील की जा रही है।लायन नारायण बाहेती ने कहा कि मताधिकार का अनिवार्य उपयोग किया जाना चाहिए।लायन राजीव मालवीया ने कहा कि आयोजक टीम बधाई की हक़दार है।रैली में डॉ ज़ी एल हिंदुजा,मोहन दीवान,नारायण बाहेती,राजीव मालवीया,लेखराज हेमवानी,कमल नागपाल,घनश्याम वाधवा और 50 से अधिक बच्चे शामिल हुए।
रैली का अनेक स्थानों पर स्वागत भी किया गया।संचालन लायंस के कोषाध्यक्ष लायन घनश्याम वाधवा ने किया और आभार सचिव लायन राजीव मालवीया ने व्यक्त किया।राष्ट्रगान के साथ रैली समाप्त हुई।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश